Mahendragarh News: राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में मनाया हिंदी दिवस

0
132
हिंदी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सोमवीर।
हिंदी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सोमवीर।

Mahendragarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में हिंदी दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीनारायण ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और यह हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाती है। हमें हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए अधिक प्रयास करने चाहिए ताकि यह नई पीढ़ी तक पहुंचे। हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सोमवीर ने हिंदी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी भाषा हमारे इतिहास, संस्कृति और साहित्य का अभिन्न अंग है। इसे संजोए रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने विद्यार्थियों को हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। हिंदी विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. पविता यादव ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदी दिवस हमें अपनी भाषा के प्रति गर्व का अनुभव कराता है और यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमें अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहिए। डॉ. अनीता यादव ने हिंदी साहित्य के योगदान पर चर्चा की और कहा कि हिंदी भाषा ने हमारे समाज और संस्कृति को समृद्ध बनाया है। डॉ. अमिता कुमारी ने हिंदी भाषा के विकास और इसके साहित्यिक योगदान को लेकर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान हिंदी विभाग के विद्यार्थियों ने कविता पाठ, निबंध लेखन और संगीत प्रस्तुतियों से हिंदी भाषा की सुंदरता को प्रस्तुत किया। सभी प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीनारायण ने हिंदी विभाग को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और सभी को हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने विद्यार्थियों को हिंदी में साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना की।