Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : एवन पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस मनाया गया, जिसमें आर्य समाज काबडी के उप प्रधान ओम दत्त आर्य मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता प्राचार्य राजेश बत्रा द्वारा की गई। मुख्य अतिथि ने कहा कि हिंदी हमारे माथे की बिंदी है। इसलिए प्रत्येक हिंदुस्तानी को हिंदी का सम्मान करना चाहिए। आज हिंदी पट्टी से बाहर निकाल कर ग्रामीण क्षेत्रों और विश्व व्यापार तक को प्रभावित कर रही है। इस मौके पर स्कूल स्टाफ़ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।