Aaj Samaj (आज समाज),Hindi Calligraphy Competition,पानीपत : राजकीय महाविद्यालय, इसराना में हिन्दी–संस्कृत विभाग, तथा नेहरू युवा केन्द्र, पानीपत के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को ‘हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता’ आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को लेखन कला के प्रति प्रेरित करना था। इस कार्यक्रम में 21 विद्यार्थियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. रीति गुप्ता, डा. बलिन्दर गुलिया, तथा कुमारी संगीता रानी ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभागाध्यक्षा ममता ने किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोनिका, बी.ए. तृतीय वर्ष ; द्वितीय स्थान अंजलि, बी.काम तृतीय वर्ष, तथा तृतीय स्थान नेहा देवी, बी. ए. द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के पर समापन हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश देशवाल ने सभी को धन्यवाद करते हुए इस प्रतियोगिता के आयोजक लिए नेहरू युवा केंद्र का धन्यवाद भी किया।