हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाशोत्सव शुरू, देशभर से पहुंची संगत

0
375
हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाशोत्सव शुरू, देशभर से पहुंची संगत
हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाशोत्सव शुरू, देशभर से पहुंची संगत

अनुरेखा लांबरा, पानीपत:
हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाशोत्सव कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ। प्रकाशोत्सव को इस बार पानीपत में ही प्रदेश स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गय था। समागम में गुरुद्वारों से सुबह छह बजे परिक्रमा का कार्यक्रम चला। प्रदेशभर से दो लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान था, जो दोपहर तक पूरा होता दिखा। समागम के लिए 25 एकड़ में पंडाल बनाए गए हैं। साध संगत के लिए 60 एकड़ में पार्किंग बनाई गई है। बताया जा रहा है कि पंडाल और आने जाने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन की सहायता भी ली गई है।

सेक्टर-13-17 और बरसत रोड से एंट्री

हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाशोत्सव शुरू, देशभर से पहुंची संगत
हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाशोत्सव शुरू, देशभर से पहुंची संगत

लोगों की सुविधा के लिए पार्किंग से पंडाल तक आने के लिए रूट मैप तैैयार किया है। इसमें सेक्टर 13-17 और बरसत रोड से दो एंट्री प्वांइट बनाए गए हैं। समागम स्थल के सामने से वाहनों की एंट्री होगी। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स के साथ आठ ड्रोन नजर रखेंगे। पार्किंग से ई-रिक्शा की मदद भी मुहैया कराई गई है। एग्जिट प्वाइंट भी 13-17 यमुना एन्कलेव के सामने से होगा। पार्किंग के लिए पैदल नहीं चलना होगा। यहां से ई-रिक्शा उन्हें समागम तक ले जाएगा। यहां पानी की बोतलें मिलेंगी। लोग इन्हें अपने साथ गाड़ियों में भी ले जा सकते हैं। पार्किंग से एग्जिट तक सूचना पट लगाए गए हैं, जिससे कि परेशानी न हो।

लंगर व्यवस्था: पांच-पांच हजार लोग छकेंगे प्रसाद

प्रकाश पर्व के दाएं और बाएं दोनों ओर दो पंडाल लगाए गए हैं। इनमें पांच-पांच हजार लोग एक साथ प्रसाद ग्रहण कर पाएंगे। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के लिए संस्थाओं की ओर से 40 स्टाल लगाई गई हैं। इनमें लगभग हर प्रकार की मिठाई तैयार कराई जा रही है। इसके लिए पेयजल पदार्थों में शरबत से लेकर गन्ने के जूस तक का प्रबंध किया गया है। समागम स्थल पर कीर्तन के अलावा 85 स्लाइड्स की प्रदर्शनी भी लोगों को गुरुओं के बलिदान की कहानी बताएगी।

दो हजार पुलिसकर्मचारी सुरक्षा में तैनात

सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से अधिकारियों समेत करीब दो हजार पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी तैनात की गई है। इसके अलावा सिविल ड्रेस में पुलिस, सीआईडी और अन्य सुरक्षा बलों की टीमें भी मौजूद रहेंगी। आठ ड्रोन नजर भी रखेंगे और कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी करेंगे। पंडाल में तीन ओर से आपातकालीन द्वार बनाए हैं। मीडिया की एंट्री और एग्जिट को अलग बनाया गया है। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल कैंप बनाए गए हैं। आपातकाल के लिए 10 एंबुलेंस और 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को तैनात किया जाएगा।

रोशनी से सराबोर होगा सेक्टर 13-17

हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाशोत्सव शुरू, देशभर से पहुंची संगत
हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाशोत्सव शुरू, देशभर से पहुंची संगत

प्रकाश उत्सव पर सेक्टर 13-17 को रंग-बिंरगी लाइटों से सजा दिया गया है। जीटी रोड से सेक्टर 13-17 के मोड़, चौक से लेकर समागम स्थल तक और यहां से एमुना एनक्लेव के गेट नंबर दो तक हर पेड़ पर लाइट की लड़ियां लगाई गई हैं। इसके साथ ही रंग-बिरंगी पन्नी से भी सजावट की गई है। शाम होते ही लाइट जला दी जाएंगी और रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा क्षेत्र रोशन हो जाएगा।

पानीपत की ऐतिहासिक धरती से जुड़ा नया इतिहास: सांसद

हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाशोत्सव शुरू, देशभर से पहुंची संगत
हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाशोत्सव शुरू, देशभर से पहुंची संगत

सांसद संजय भाटिया ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम पानीपत की ऐतिहासिक धरती पर होना गर्व की बात है। प्रदेश सरकार ने यह बड़ा महत्वपूर्ण निर्णय लिया, जोकि गुरुओं के एतिहासिक जीवन को दशार्ते हुए आज की युवा पीढी को प्रेरित करने का कार्य करेगा। इस दौरान पानीपत साईकिल क्लब के सदस्यों द्वारा पूरे मॉडल टाउन क्षेत्र में रैली निकालकर गुरु श्री तेग बहादुर जी के प्रकाश उत्सव आयोजित कार्यक्रम का शहर की जनता को निमंत्रण देने का कार्य किया। इस दौरान साइकिल क्लब के इस कार्यक्रम शहर के अनेकों संस्थाओं के युवाओं ने भी भाग लिया।

ये भी पढ़ें : हरियाणा-पंजाब सहित कई राज्यों में क्यों हुई बिजली गुल, गहराएगा संकट, ये हैं कारण