Hind Di Chadar Light And Sound Show, हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी नाटक का मंचन 9 अप्रैल को

0
549
Hind Di Chadar Light And Sound Show
Hind Di Chadar Light And Sound Show

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

Hind Di Chadar Light And Sound Show : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार 9 अप्रैल को सायं 6.30 बजे स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में हिन्द दी चादर नामक लाईट एण्ड सांउण्ड शो का आयोजन किया जाएगा। इस लाईट एण्ड सांउण्ड शो में पटियाला से नाटक मंचन के लिए विशेष कलाकार यहां पंहुचेंगे। Hind Di Chadar Light And Sound Show

 

Hind Di Chadar Light And Sound Show
Hind Di Chadar Light And Sound Show

नाटक का मंचन बेहतरीन कलाकारों द्वारा किया जाएगा

यह जानकारी देते हुए डीसी सुशील सारवान ने बताया कि इस नाटक का मंचन बेहतरीन कलाकारों द्वारा किया जाएगा, जोकि पटियाला से पंजाबी साहित्य अकादमी के समन्वय के साथ यहां पंहुचेंगे। थियेटर के कलाकारों द्वारा की गई प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रहेगी। उन्होंने जिला के नागरिकों से अपील की कि श्री गुरू तेगबहादुर साहिब जी के जीवन से जुड़ी बातें और उनके बलिदानों को याद रखने के लिए यह एक बेहतरीन मौका है। हम सबको उनके बलिदानों को आने वाली पीढी को बताना बहुत जरूरी है। Hind Di Chadar Light And Sound Show

 

Read Also : Happy Birthday Allu Arjun 40 साल के हो गए अल्लू अर्जुन

Connect With Us : Twitter Facebook