Hina Khan Update News: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान ने शेयर किया भावुक कर देने वाला पोस्ट

0
484
Hina Khan Update News ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान ने शेयर किया भावुक कर देने वाला पोस्ट
Hina Khan Update News ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान ने शेयर किया भावुक कर देने वाला पोस्ट

Breast Cancer Patient Hina Khan, (आज समाज), मुंबई: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मशहूर टीवी अभिनेत्री हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं और वह लगातार पोस्ट्स के जरिए फैंस को अपना हर अपडेट दे रही हैं। हिना खान ने एक ऐसा ताजा पोस्ट शेयर किया है, जो न केवल उनके फैंस बल्कि किसी को भी भावुक कर सकता है। जी हां, हिना का ये पोस्ट किसी को भी इमोशनल कर सकता है।

वीडियो में हिना के बाल काटता दिख रहा शख्स

हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह एक कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं। हिना के इस वीडियो पोस्ट में साफ देखा जा सकता है कि कोई शख्स हिना के बाल कर रहा है और बैकग्राउंड में उनकी मां के रोने की आवाज आ रही है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए हिना ने एक लंबी कैप्शन भी लिखी है।

वीडियो में मेरी मां के रोने की आवाज सुन सकते हैं : हिना

पोस्ट शेयर करते हुए हिना ने अपनी कैप्शन में लिखा है-इस वीडियो में आप मेरी मां के रोने की आवाज सुन सकते हैं। मेरी मां ने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें कभी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति के लिए हम कभी तैयार नहीं होते। ‘जिंदगी की जंग जीतनी है तो मुश्किल फैसले लेने पड़ते हैं’।

लेने पड़ते हैं ऐसे मुश्किल फैसले

हिना ने आगे लिखा, मुझे पता है ये लड़ाई बहुत मुश्किल है। हम में से कई लोग अपने बालों से बहुत प्यार करते हैं और उन्हें कभी खोना नहीं चाहते। मगर जब हम ऐसी स्थिति में होते हैं और इतनी परेशानी झेलते हैं, तो हमारे बाल, हमारा गर्व झड़ने लगता है तो क्या होगा? हिना ने कहा, अगर आप जीतना चाहते हैं तो ऐसे मुश्किल में फैसले लेने पड़ते हैं।

मैं इस जंग को जीतना चाहती हूं

हिना ने लिखा, मैं इस जंग को जीतना चाहती हूं और इसके लिए मैं खुद को हर मौका देना चाहती हूं। मैं अपने खूबसूरत बालों को गिरने से पहले ही कटवा रही हूं। मैं हफ्तों तक ये बर्दाश्त नहीं कर सकती इसलिए मैंने अब ही इन्हें कटवाने का फैसला किया है। मुझे पता है कि मेरा असली ताज मेरे हौसले, मेरी हिम्मत और खुद से मेरा प्यार है और मैंने फैसला किया है कि मैं अपने ही बालों से अपने लिए एक अच्छा विग बनवाएंगी।

बाल वापस उग आएंगे, आत्मा अटूट रहनी चाहिए

एक्ट्रेस ने आगे कहा, बाल वापस उग आएंगे, आइब्रो वापस आएंगी, घाव भर जाएंगे लेकिन आत्मा अटूट रहनी चाहिए। उन्होंने कहा, मैं अपनी इस कहानी और जर्नी को रिकॉर्ड कर रही हूं। अगर मेरी ये कहानी किसी के लिए भी इंस्पिरेशन बन सकती है तो ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी। इसके बाद वह सभी का धन्यवाद करती हैं। हिना ने कहा, भगवान हमारा दुख कम करे और हमें जीतने की ताकत दे। कृपया मेरे लिए दुआ करें। जैसे ही हिना का ये पोस्ट सामने आया यूजर्स ने इस पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया।