Hina Khan: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस ने खुशी-खुशी मनाया मां का जन्मदिन

0
270
Hina Khan ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस ने मां के साथ मनाया जन्मदिन
Hina Khan : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस ने मां के साथ मनाया जन्मदिन

Bollywood news, (आज समाज), मुंबई: कैंसर की जंग लड़ रही बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान ने संकट के इस दौर में हिम्मत नहीं हारी है। उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है। फैंस और फैमिली दोनों एक्ट्रेस को सपोर्ट कर रहे हैं। हिना जब से अस्पताल में भर्ती हैं तब से लगातार फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दे रही हैं। हाल ही में हिना बारिश के बीच छाता लिए पुल के ऊपर एन्जॉय करती नजर आई थीं।

ट्रीटमेंट और अपनी परेशानियों के बीच हिना की अब अपनी मां का जन्मदिन खुशी-खुशी मनाते तस्वीरें सामने आई हैं। उन्होंने अपने दर्द को मां के बर्थडे पर हावी नहीं होने दिया। हिना हर साल मां के बर्थडे पर बड़ी पार्टी देती थीं, पर इस बार केवल फैमिली के बीच सादगी के साथ उन्होंने बथेर्डे सेलिब्रेट किया।

मां ने काटा केक

हिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी मां को केक काटते देखा जा सकता है। दोनों खुश होकर फोटो के लिए पोज भी देती नजर आ रही हैं। हिना ने इस मौके पर अपनी मां के हेल्दी और खुश रहने की कामना की है। उनकी मां ने हिना के जल्द पूरी तरह ठीक हो जाने पर अगले जन्मदिन को शानदार तरीके से मनाने का वादा किया है।

जानें मां ने क्या कहा

हिना खान की मां कहती हैं, इस बार मेरी यही विश है कि हिना अगले साल इस टाइम तक बिल्कुल अच्छी होनी चाहिए। तो हम बहुत अच्छे से इसका जन्मदिन सेलिब्रेट करूंगी। उन्होंने कहा, मेरी ये दिल से दुआ है कि हिना ठीक हो जाएं। इसके बाद हिना की मां मोमबत्ती बुझाती और केक काटती नजर आ रही हैं। टेबल को फूलों से खूबसूरती से सजाया गया है। वहीं बैकग्राउंड में एक बड़ा गुलदस्ता रखा है.

हिना ने यह लिखा, फैंस व दोस्तों ने दी बधाई

हिना खान ने वीडियो को शेयर कर लिखा, मां, तुम्हारी हेल्दी, खुशी और लंबी उम्र की विश मांगती हूं। आमीन! हिना की इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के दोस्तों ने लाल दिल वाले इमोजी कमेंट्स किए और उनकी मां को जन्मदिन की बधाई देने के साथ-साथ हिना के जल्द ठीक होने की कामना की।