आज समाज, नई दिल्ली: Hina Khan: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी हिम्मत और जज्बे से लाखों लोगों को प्रेरित किया है।

वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर एक इवेंट में शिरकत करते हुए हिना खान अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर के बारे में बात कर रही थीं, जहां वह स्पीच देते-देते इतनी भावुक हो गईं कि उनके आंसू छलक पड़े।

जब कैंसर की रिपोर्ट पढ़कर रो पड़ीं हिना खान

इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो में हिना खान ने अपने कैंसर सफर के दर्द को बयां किया।उन्होंने बताया कि कैंसर की रिपोर्ट आना कितना डरावना अनुभव होता है। जब रिपोर्ट में कोई बुरी खबर नहीं आती, तो वह राहत और खुशी का पल कितना अनमोल होता है।

हिना की आवाज भारी हो गई और उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे, जब उन्होंने कहा –”आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि वह पल कितना सुखद होता है, जब आपकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है और कैंसर का कोई संकेत नहीं मिलता।”

स्पीच देते हुए फूट-फूटकर रो पड़ीं हिना

हिना ने अपने कैंसर जर्नी के कठिन लम्हों को याद करते हुए कहा –”वह घंटी, जिसकी आवाज से आपको पता चलता है कि आपकी जांच रिपोर्ट आ चुकी है… और डॉक्टर जब बताते हैं कि कैंसर का पता चला है,

वह लम्हा बेहद मुश्किल होता है।” लेकिन इससे भी बड़ी खुशी तब मिलती है, जब रिपोर्ट में कुछ नहीं आता। उन्होंने कहा कि “जब रिपोर्ट क्लियर होती है, तो आपकी मेहनत, दवाइयों और समय की कड़ी परीक्षा सफल हो जाती है।”

बीमारी के बावजूद हिना खान ने काम को नहीं छोड़ा!

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने के बावजूद हिना खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ को भी बैलेंस कर रही हैं। वह हाल ही में टीवी शो ‘गृह लक्ष्मी’ में नजर आईं और कई एड शूट्स भी कर रही हैं। फैंस उनकी इस साहसिक जर्नी से बेहद प्रेरित हैं और उन्हें हमेशा एक्टिव देखने के आदी हैं।

‘अक्षरा’ के किरदार से बनी थीं स्टार!

हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी, जहां उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। आज भी उन्हें इसी किरदार के लिए जाना जाता है और वह टीवी की सबसे चहेती एक्ट्रेस में से एक हैं।

हिना खान की जंग और हौसले की कहानी

कैंसर से जूझने के बावजूद हिना खान की हिम्मत, जज्बा और पॉजिटिविटी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है। वह अपनी जंग को सिर्फ लड़ नहीं रहीं, बल्कि पूरी हिम्मत के साथ जीतने की ओर बढ़ रही हैं! फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं और उन्हें एक फाइटर के रूप में सलाम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut को कोर्ट से आखिरी चेतावनी, गैर-जमानती वारंट जारी कर सकता है मुंबई कोर्ट