दुबई में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं हिना खान

हिना खान ने अपने बालों को खुला रखा हुआ है। धूप से आंखों को बचाने के लिए उन्होंने एक चश्मा पहना रखा है।

0
582
Hina Khan Dubai Photos
Hina Khan Dubai Photos

आज समाज डिजिटल, मुंबई :
हिना खान इन दिनों दुबई में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। वह अपनी मां के साथ यूएई के ट्रिप पर गई हैं। उन्होंने अपने इस ट्रिप की एक झलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैन्स को दिखाई है। उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह रेगिस्तान उछल-कूद करते हुए नजर आ रही हैं। हिना की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

समर फैशन आउटफिट 

हिना खान ने गर्मी को देखते हुए, समर फैशन के हिसाब से अपने आउटफिट को चुना है। इन तस्वीरों में उन्हें लाइट ब्लू कलर के को-ऑर्ड सेट(Hina Khan Dubai Photos) में देखा जा सकता है।

These pictures of Hina Khan from desert safari in Dubai give major travel  goals | Photogallery - ETimes

हिना खान ने अपने बालों को खुला रखा हुआ है। धूप से आंखों को बचाने के लिए उन्होंने एक चश्मा पहना रखा है।

हिना खान बेहद खुश नजर आ रही हैं। रेगिस्तान में चिल करते देखा गया। इस तस्वीर में उन्हें खुशी से उछलते हुए देखा जा सकता है।

 हिना खान काफी खुश नजर आ रही हैं. वह रेगिस्तान में चिल करते हुए दिखाई दीं. इस तस्वीर में उन्हें खुशी से कूदते हुए देखा जा सकता है. (फोटो साभारः Instagram @realhinakhan)

हिना खान ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “मैं अपने पैरों को इस मनमोहने वाली रेत के टीलों में मजबूती से अनंत काल तक जमाना चाहती हूं।”

हिना खान इन दिनों छोटे पर्दे से गायब हैं। लेकिन वह अगली बार एक वेब सीरीज ‘सेवन वन’ में नजर आएंगी, जिसमें वह एक इंस्पेक्टर की भूमिका निभाएंगी।

सीरीज में हिना का किरदार राधिका श्रॉफ नाम की एक इंस्पेक्टर का होगा। हाल ही में उन्होंने सीरीज से अपने लुक का खुलासा किया।

 हिना खान इन दिनों छोटे पर्दे से गायब हैं. लेकिन वह अगली बार एक वेब सीरीज 'सेवन वन' में दिखेंगी, जिसमें वह एक इंस्पेक्टर का किरदार निभाएंगी. (फोटो साभारः Instagram @realhinakhan)

Read Also : अर्पिता खान शर्मा और भांजे आहिल के साथ पार्टी एन्जॉय करते नजर आए 

Read Also : पीले फूलों के Bunch के साथ पोज देती हुई दिखी 

Read Also : फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शर्माजी नमकीन’ पर आपने रिव्यू दिए 

Connect With Us : Twitter Facebook