Hina Khan Breast Cancer: टीवी एक्ट्रेस बोलीं, मुश्किलों से बचना है तो वो काम करो जिसे करने में मजा आता है।

0
175
Hina Khan Breast Cancer टीवी एक्ट्रेस बोलीं, मुश्किलों से बचना है तो वो काम करो जिसे करने में मजा आता है।
Hina Khan Breast Cancer: टीवी एक्ट्रेस बोलीं, मुश्किलों से बचना है तो वो काम करो जिसे करने में मजा आता है।

Hina Khan Ill Health, (आज समाज), मुंबई: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने एक बार फिर अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है। बता दें कि इस अभिनेत्री को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है और वह करीब एक महीने से ज्यादा समय से अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि हिना ने कैंसर को मात देने की ठानी है और वह हमेशा इस मुश्किल हालात में पॉजिटिव रहती हैं।

मैं वही काम करती हूं हैं, जिसे करने में मुझे बेहद खुशी होती है

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान।

हिना खान ने अपने स्वास्थ्य का ताजा अपडेट एक वीडियो के जरिये दिया है। उन्होंने फैंस को मैसेज देते हुए कहा कि जीवन में मुश्किलें आती रहेंगी और अगर इन मुश्किलों से बचना है तो वो काम करो जिसे करने में आपको मजा आता है। हालांकि, उनका वो वीडियो एक प्रमोशनल एड वीडियो है, जिसमें उन्होंने मोटिवेशन बातें कहकर अपने फैंस का दिल जीत लिया है।

यकीन करिए, मुश्किलें तो आती रहेंगी

हिना ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह कह रही हैं, लाइफ में कितनी भी चैलेंजस क्यों न हो, उनसे घबराए नहीं। यकीन करिए, मुश्किलें तो आती रहेंगी। पर एक बात मैंने ठान ली है कि यदि आपको मुश्किलों से बचना है तो आप वो करो जिससे आपको खुशी मिलती हो।

हमेशा खास बनने के लिए करती हैं मेकअप

हिना खान ने अपने वीडियो में बताया है कि वह वही काम करती हैं, जिसे करने में उन्हें बेहद खुशी होती है। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें मेकअप करना बेहद पसंद हैं और वह अपने लुक हमेशा खास बनने के लिए मेकअप करती हैं। सामने आए वीडियो में हिना बेहद प्यारी लग रही हैं। उन पर उनका नया लुक काफी शानदार लग रहा है।

पहले वीडियो में दिखी थीं बॉब कट विग पहने

बता दें कि ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवा रही हिना खान ने अस्पताल में भर्ती होने के कुछ ही दिन बाद अपना सिर पूरी तरह मुंडवा लिया था और वह एकदम गंजी हो गई हैं। हालांकि वह अपने लुक से एकदम खुश हैं। इससे पहले हिना ने अपना एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह बॉब कट विग पहने दिखी थीं। अपने हेयरस्टाइल को दिखाते हुए उन्होंने लिखा था, नए लुक में नया काम। शो चलता रहना चाहिए! वैसे मैं कैसी दिख रही हूं।

हिना का नया वीडियो देख नेटिजंस कर रहे उनकी तारीफ

हिना खान के नए वीडियो पर नेटिजंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं। हिना ने जैसे ही अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, फैंस ने उनके पॉजिटिव सोच और बोल्ड बने रहने की भावना की सराहना की। एक यूजर ने लिखा, मैं खुद कैंसर का मरीज हंू। जब मैं आपके वीडियो देखता हूं तो मुझे उम्मीद और ताकत मिलती है। एक अन्य ने कहा, आप इस रोग से पीड़ित कई लोगों को प्रेरित करती हैं, इस कठिन समय में भी आप एक ऐसे ब्रांड के लिए शूटिंग कर रही हैं जो वास्तव में हम सभी के लिए प्रेरणा है।

28 जून को दी थी ट्रीटमेंट की खबर

हिना खान ने गत 28 जून को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कैंसर के ट्रीटमेंट की खबर दी थी. उन्होंने लिखा था, मैं इस बीमारी पर काबू पाने के लिए मजबूत, दृढ़ निश्चयी और पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हंू। हाल ही में, उन्होंने बताया कि कीमोथेरेपी के कारण बाल झड़ना उनके लिए बहुत दर्दनाक था और इसलिए, उन्होंने अपना सिर मुंडवाने का निर्णय लिया। हालांकि, उनके लिए यह सबसे कष्टकारी है, लेकिन वह दिल से इसे स्वीकार करती हैं।