Himshikha School’s Speech Competition

राज चौधरी, पठानकोट:

भारत विकास परिषद छत्तवाल शाखा द्वारा हिम शिखा स्कूल मामून में श्री गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस के उपलक्ष में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 8 स्कूलों के 16 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता हिंदी और पंजाबी भाषा में अलग-अलग करवाई गई।

आदित्य रहा प्रथम तो सार्थिक द्वितीय: (Himshikha School’s Speech Competition)

हिंदी में हिम शिखा स्कूल के आदित्य प्रताप सिंह ने प्रथम , एबी स्कूल के सार्थिक ने द्वितीय, हिमानी ने तृतीय और सूरज ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। पंजाबी में सावन स्कूल हरयाल की दिशा ने प्रथम, ससस स्कूल मामून की सावित्री ने द्वितीय, हिम शिखा स्कूल की तमन्ना ने तृतीय व अंशिका ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

विजेता बच्चों को शाखा दायित्वधारियों की ओर से सम्मानित किया गया राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुशील शर्मा द्वारा विजेताओं को बधाई और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं और गुरु जी के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

कुलभूषण कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया और भारत विकास परिषद की जानकारी दी। कार्यक्रम में सुशील शर्मा कुलभूषण कुमार, मीना शर्मा, राकेश कुमार मुकेश कुमार, हरि सिंह, मोहन लाल शर्मा, दिनेश कुमार, फलक शर्मा, सुरेश, प्रवीण लता और ललिता मौजूद रहे।

Read Also : Bar Association Election : अंकुश को अग्रवाल वैश्य समाज का समर्थन

Connect With Us: Twitter Facebook