Himesh Reshammiya Film: हिमेश रेशमिया ने किया अपनी इस नई फिल्म का ऐलान, जानें कब होगी रिलीज

0
259
Himesh Reshammiya Film हिमेश रेशमिया ने किया अपनी इस नई फिल्म का ऐलान, जानें कब होगी रिलीज
Himesh Reshammiya Film : हिमेश रेशमिया ने किया अपनी इस नई फिल्म का ऐलान, जानें कब होगी रिलीज

Himesh Reshammiya News Film ‘Jaanam Teri Kasam’, मुंबई: लोकप्रिय सिंगर, अभिनता, कंपोजर व प्रोड्यूसर हिमेश रेशमिया ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है। 23 जुलाई को अपने 51वें जन्मदिन के मौके पर उन्होंने फैंस को तोहफा देते हुए सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म का ऐलान किया। गायकी से अलग हिमेश रेशमिया ने अभिनय की दुनिया में भी किस्मत आजमाई है। उनकी आवाज का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है।

टीजर भी जारी किया

यह है फिल्म का नाम

इस फिल्म का नाम है ‘जानम तेरी कसम’ और हिमेश रेशमिया इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह उनके फिल्मी करियर की 10वीं फिल्म है। राधिका राव और विनय सप्रू के साथ मिलकर वह इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म के ऐलान के साथ-साथ इसका टीजर भी जारी कर दिया गया है।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी जानकारी, कब होगी रिलीज

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हिमेश रेशमिया ने टीजर जारी कर लिखा, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद! ‘जानम तेरी कसम’ एक दुखद प्रेम की कहानी है। राव और सप्रू फिल्म्स के सहयोग से हिमेश रेशमिया मेलोडीज द्वारा निर्मित यह फिल्म दशहरा 2025 पर रिलीज होगी’। यह एक दर्दभरी लव स्टोरी फिल्म है। इसमें फ्रेश जोड़ी नजर आएगी।

टाइटल ट्रेक शेयर किया

हिमेश रेशमिया ने आज भी एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म, ‘जानम तेरी कसम’ का टाइटल ट्रेक शेयर किया है और फैंस से इस पर रील्स बनाने का आग्रह किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘जिस दर्द में आराम है, इश्क उसी का नाम है’। हिमेश रेशमिया से बर्थडे पर यह रिटर्न गिफ्ट पाकर फैंस भी बेहद उत्साहित हैं।