‘Yaariyan’ Fame Actor Himansh Kohli, (आज समाज), मुंबई: अभिनेता हिमांश कोहली (Himansh Kohli) ने शादी कर ली है। ‘यारियां’ फेम एक्टर (imansh Kohli ‘Yaariyan’ fame actor) ने पिछले कल रात को अपने विवाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर सरप्राइज दिया है। कपल के फोटोज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि हिमांश कोहली के शादी समारोह में केवल उनके दोस्त व परिवार वाले शामिल हुए हैं।
अभिनेता के प्रशंसक यह जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर उनकी पत्नी का क्या नाम है और वह क्या काम करती हैं। सोशल मीडिया पर समने आई नई-नवेली दुल्हन की तस्वीरों से पता चल रहा है कि एक्टर की वाइफ का नाम विनी है और पूरे सादगी भरे अंदाज में दोनों ने सात फेरे लिए हैं। इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है कि विनी क्या करती हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ‘यारियां’ एक्टर हिमांश कोहली ने अरेंज मैरिज की है।
हिमांश कोहली ने शादी के लिए लाल रंग की शेरवानी को चुना था और विनी मैचिंग रेड लहंगे में नजर आ रही हैं। हिमांश कोहली की तरह उनकी पत्नी ने भी अपना लुक काफी सागदी वाला रखा था। कपल की शादी की सिंपल फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। दूल्हन के लुक का कंपेरिजन फिल्म ‘विवाह’ में अमृता अरोड़ा के लुक किया जा रहा है।
बतों कि इससे पहले हिमांश कोहली मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ के साथ डेटिंग कर रहे थे। रियालिटी शो पर भी कपल ने अपने रिश्ते की बात कन्फर्म की थी लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद नेहा रियालिटी शो में रोई थी। इस घटना के बाद अभिनेता को काफी ट्रोल भी किया गया था। नेहा ने अब पंजाबी गायक रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली है।ब्रेकअप से हिमांश ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
हिमांश कोहली ने 2011 में लाइफ टीवी से अपना करियर शुरू किया था। वहीं ‘यारियां’ मूवी ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें पहचान मिली। इसके बाद हिमांश की फिल्में ‘दिल जो ना कह सके’, ‘स्वीटी वेड्स एनआरआई’ व ‘रांची एक्सप्रेस’ आईं। हालांकि ये सभी फिल्म बाक्स आफिस पर कुछ खास नहीं कर पार्इं, जिसके कारण अभिनेता पर्दे से दूर हैं।
यह भी पढ़ें : Bollywood News: करीना-सैफ ने बीच पर मनाई दिवाली, रोमांटिक अंदाज में गले लगाते व करीना को किस करते दिखे सैफ अली खान
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…