Himani Murder Case: हरियाणा के रोहतक में हुए कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल मर्डर केस ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। हिमानी का शव 1 मार्च को एक सूटकेस में बरामद हुआ था, जिसके बाद से पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी थी। अब मुख्य आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं।

खुद को हिमानी का बॉयफ्रेंड बताया…

सचिन हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला है और हिमानी के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में था। उसने खुद को हिमानी का बॉयफ्रेंड बताया और कहा कि दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था।

अब तक की जांच में क्या हुआ खुलासा?

पूछताछ में सचिन ने कबूल किया कि हिमानी की हत्या उसके घर पर की गई थी। हत्या के बाद उसने हिमानी के शव को सूटकेस में रखा और ठिकाने लगा दिया। सचिन ने पुलिस को बताया कि हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी और वह उसे काफी पैसे दे चुका था।  सचिन का दावा है कि हिमानी बार-बार पैसों की मांग कर रही थी, जिससे वह परेशान था।

पुलिस करेगी बड़ा खुलासा

रोहतक के सांपला SHO बिजेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे पुलिस इस हत्याकांड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, जिसमें और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।