करनाल 21 मार्च, इशिका ठाकुर
Himalaya Queen Express will start: घरौंडा रेलवे स्टेशन पर दादर एक्सप्रेस के पुन: ठहराव को लेकर रेल मंत्री ने किया आश्वस्त। करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने विगत लम्बे समय से रेल यात्रियों की कई मांगों को लोकसभा में उठाते हुए गाडिय़ों के ठहराव पुन: संचालित करने की मांग की है।
हिमालय क्वीन एक्सप्रेस को पुन: संचालित करने की मांग (Himalaya Queen Express)
सांसद संजय भाटिया ने बताया कि उन्होंने रेल संचार एवं इलैक्ट्रोनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैशणव के समक्ष विगत 16 मार्च को लोकसभा में दादर एक्सप्रेस जोकि छत्रपति शिवाजी ट्रमीनल से अमृतसर के बीच चलती है इसका घरौंडा स्टेशन पर ठहराव बंद कर दिया गया था और हिमालय क्वीन एक्सप्रेस जोकि कोरोना के चलते बंद कर दी गई थी इसको पुन: संचालित करने की मांग भी उठाई गई थी।
घरौंडा रेलवे स्टेशन (Gharaunda Railway Station)
इन्हीं प्रश्नों का उत्तर देते हुए रेल मंत्री की ओर से बताया गया कि गाडिय़ों के ठहराव की व्यवस्था से सम्बंधित मौजूदा नितिगत दिशानिर्देशों में घरौंडा रेलवे स्टेशन पर रेल गाड़ी संख्या 11057 दादर अमृतसर एक्सप्रेस के लिए यात्रियों की संख्या और अर्जन कम होने के कारण निर्धारित मानदण्ड पूरे नही हो रहे थे इसलिए इसका ठहराव बंद किया गया है।
हिमालय क्वीन एक्सप्रेस कोरोनाकाल में किया गया था बन्द (Himalaya Queen Express will start)
वहीं कालका-दिल्ली-सराय हिमालय क्वीन एक्सप्रेस सहित नियमित रेल गाडिय़ा जिनकों कोरोनाकाल में बन्द किया गया था उनकी सेवाओं को क्रमिक रूप से बहाल किया जा रहा है। घरौंडा रेलवे स्टेशन पर दादर एक्सप्रेस के पुन: ठहराव को लेकर स्थानीय यात्रियों से इसकी बातचीत कर रेल मंत्री से इसका पुन: अनुरोध किया गया है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि इस पर पुन: विचार किया जाएगा।
Connect With Us : Twitter