Himalaya Queen Express,सांसद संजय भाटिया ने लोकसभा में रेल गाड़ियों के ठहराव से सम्बंधित मांगों को रखा 

0
333

आज समाज डिजिटल,पानीपत:

Himalaya Queen Express: करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने विगत लम्बे समय से रेल यात्रियों की कई मांगों को लोकसभा में उठाते हुए गाड़ियों के ठहराव पुन: संचालित करने की मांग की है। सांसद संजय भाटिया ने बताया कि उन्होंने रेल संचार एवं इलैक्ट्रोनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव के समक्ष विगत 16 मार्च को लोकसभा में दादर एक्सप्रेस के घरौण्डा स्टेशन पर पुन: ठहराव और हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस को पुन: संचालित करने की मांग भी उठाई गई थी। Himalaya Queen Express

 

Read Also : कैरियर बनाने के लिए स्वीकारे चुनौती Accept Challenge Make Career

 

Himalaya Queen Express
Himalaya Queen Express

हिमालय क्वीन एक्सप्रेस क्रमिक रूप से होगी शुरू Himalaya Queen Express

इन्हीं प्रश्नों का उत्तर देते हुए रेल मंत्री की ओर से बताया गया कि गाड़ियों के ठहराव की व्यवस्था से सम्बंधित मौजूदा नितिगत दिशानिर्देशों में घरौण्डा रेलवे स्टेशन पर रेल गाड़ी संख्या 11057 दादर अमृतसर एक्सप्रेस के लिए यात्रियों की संख्या और अर्जन कम होने के कारण निर्धारित मानदण्ड पूरे नही हो रहे थे इसलिए इसका ठहराव बंद किया गया है। वहीं कालका-दिल्ली-सराय हिमालय क्वीन एक्सप्रेस सहित नियमित रेल गाड़ियों जिनकों कोरोनाकाल में बन्द किया गया था उनकी सेवाओं को क्रमिक रूप से बहाल किया जा रहा है। Himalaya Queen Express घरौण्डा रेलवे स्टेशन पर दादर एक्सप्रेस के पुन: ठहराव को लेकर स्थानीय यात्रियों से इसकी बातचीत कर रेल मंत्री से इसका पुन: अनुरोध किया गया है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि इस पर पुन: विचार किया जाएगा। Himalaya Queen Express

 

 

Read Also: खत्री युवा संगठन और से विद्यार्थियों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु कैंप आयोजित: Organized A camp For Making Learning Driving License Of Students

Read Also: जनता की आवाज मंच नगर निगम व अन्य विभागों में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करेगी: Corruption In Municipal Corporation And Other Departments

Connect With Us : Twitter Facebook