Himachal News : आदित्य झारटा के नेतृत्व में खेलेगी हिमाचल की फुटबॉल टीम

0
176
आदित्य झारटा के नेतृत्व में खेलेगी हिमाचल की फुटबॉल टीम
आदित्य झारटा के नेतृत्व में खेलेगी हिमाचल की फुटबॉल टीम
Himachal News (आज समाज)शिमला। हिमाचल की‌ फुटबॉल टीम‌ जूनियर नेशनल खेलने के लिए असम को रवाना हो गई‌ है। यह टीम वहां आदित्य झारटा के नेतृत्व में खेलेगी।‌ हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा (बिट्टू) ने सभी चयनित खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया एवं हिमाचल टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार प्रकट करते हुए बताया कि हिमाचल सरकार और हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ, प्रदेश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और इस विश्व प्रसिद्ध खेल को प्रदेश में और अधिक मजबूत करने का प्रयास करती रहेगी।
सोलन जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए ट्रेनिंग कैंप सोलन के डॉ. वाईएस परमार हार्टिकल्चर यूनिवर्सिटी नौणी में  लगा था, जिसमें प्रदेशभर से 57 खिलाड़ी चुने गए थे। इन खिलाड़ियों में से 22 खिलाड़ी चयनित किए गए और ये प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
उधर, सोलन जिला फुटबॉल संघ के महासचिव करनजीत सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश जूनियर फुटबॉल के टीम कोच अभिषेक राणा, टीम प्रबंधक चंदन, सहायक कोच खालिद मीर, टीम फिजियो अभिषेक नेगी होंगे। शिमला के समरहिल के निवासी आदित्य झारटा हिमाचल प्रदेश की टीम का नेतृत्व करेंगे।