Himachal News (आज समाज) सोलन। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कुल राशि का 50 प्रतिशत हिमाचल के कलाकारों पर खर्च करने का निर्णय लिया गया है। यह प्रयास भी किया जा रहा है कि इन आयोजनों में सभी प्रस्तुतियां ‘लाइव’ हों। प्रदेश के कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने सभी मेलों, महोत्सवों इत्यादि में एक रात्रि स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रमों के लिए समर्पित करने का निर्णय लिया है। ये बातें उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने राज्य स्तरीय सायर मेला अर्की-2024 की प्रथम सांस्कृतिक संध्या का विधिवत शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कही ।
बाड़ीधार मेले को जिला स्तरीय करने की घोषणा
उन्होंने इस अवसर पर अर्की उपमंडल के ऐतिहासिक बाड़ीधार मेले को ज़िला स्तरीय करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बाड़ीधार में रोप-वे स्थापित करने के प्रस्ताव को विशेषज्ञ पैनल को प्रेषित करने के उपरांत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर उचित स्तर पर मामला भेजा जाएगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र ही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण किया जायेगा। अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए गंभर खड्ड से महत्वाकांक्षी जल परियोजना तथा बस अड्डा अर्की को शीघ्र ही लोगों को समर्पित किया जाएगा।
मुकेश अग्निहोत्री ने सभी को राज्य स्तरीय सायर उत्सव की बधाई देते हुए आशा जताई कि सायर उत्सव सभी के जीवन में मंगल एवं समृद्धि का संचार करेगा। उन्होंने कहा कि सायर उत्सव अर्की की समृद्ध परंपरा सभी के लिए अनुकरणीय है।
ये भी पढ़ें : Himachal CM News : राज्य की 70 प्रतिशत आबादी कृषि से जुड़ी : सीएम
ये भी पढ़ें : Himachal Weather Update : हिमाचल में कल से बारिश का येलो अलर्ट