Himachal Weather: भाखड़ा व पोंग बांध से पानी छोड़ने के कारण पंजाब के होशियारपुर व रूपनगर में कई गांव जलमग्न

0
393
Himachal Weather
घर के पास पानी भरने के बाद बुजुर्ग महिला को सुरक्षित जगह ले जाते लोग।

Aaj Samaj (आज समाज), Himachal Weather, चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण पानी की आवक बढ़ने के बाद भाखड़ा और पोंग बांध से छोड़े गए पानी के चलते पंजाब के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। अब भी हिमाचल में बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। पंजाब सरकार ने राज्य के अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, होशियारपुर और कपूरथला जिलों के लोगों से ब्यास नदी के पास न जाने को कहा है। इन इसके पीछे की वजह पोंग बांध से पानी छोड़ना था। होशियारपुर जिले में ब्यास और रूपनगर जिले में सतलुज नदी के पास कई गांव जलमग्न हो गए हैं।

  • मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी में स्थित

कई ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला

प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और अधिकारियों ने कहा है कि कई ग्रामीणों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। गुरदासपुर में जिला प्रशासन ने भी निचले इलाकों और ब्यास नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है।

पोंग बांध से छोड़े पानी का इन इलाकों में असर

अधिकारियों ने कहा कि होशियारपुर में, पोंग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण दसुआ, मुकेरियां, तलवाड़ा, हाजीपुर और टांडा के गांवों के कई खेतों में बाढ़ आ गई है। वहीं ब्यास नदी के पास स्थित निचले गांवों, खेतों और कुछ घरों में पानी घुस गया है। हाजीपुर ब्लॉक का बील सरियाना गांव दो-तीन फीट पानी में डूब गया है। यहां के कुछ ग्रामीणों को पुरोचक के एक गांव के गुरुद्वारे में विस्थापित होना पड़ा है।

तलवाड़ा में पांच प्रवासी मजदूर बचाए : एसएचओ

हाजीपुर क्षेत्र के पट्टी नाम नगर, हंडोवाल, उलाहा, ढाडे करवाल आदि गांवों और तलवाड़ा ब्लॉक के चंगरवान, चकमीरपुर और सथवान में कई खेत जलमग्न हो गए हैं। एसएचओ हरगुरदेव सिंह ने कहा कि बांध से पानी छोड़े जाने के कारण तलवाड़ा में शाह नहर बैराज के पास फंसने के बाद पांच प्रवासी मजदूरों को बचाया गया। वहीं पुलिस के अनुसार अन्य 15 मजदूरों को चकमीरपुर गांव के पास से बचाया गया।

रूपनगर जिले का हाल

रूपनगर जिले में भाखड़ा बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद नंगल क्षेत्र के बेला ध्यानी, भनाम, पलासी समेत करीब आधा दर्जन गांव जलमग्न हो गए। पोंग बांध में जल स्तर फिलहाल 1,399.65 फीट है। सोमवार को भाखड़ा बांध का स्तर करीब 1677 फीट था। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी में स्थित है और इसके धीरे-धीरे दक्षिण की ओर बढ़ने और 18 अगस्त से अपनी सामान्य स्थिति के करीब रहने की संभावना है।

हिमाचल के 8 जिलों में आज भी अलर्ट, 3 दिन में 55 लोगों की मौत

मौसम विभाग के शिमला केंद्र के अनुसार आज भी हिमाचल प्रदेश के आज जिलों- चंबा, मंडी, शिमला, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और कांगड़ा के कुछ एक क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। पिछले तीन दिनों में 55 लोगों की भारी बारिश, लैंडस्लाइड व बादल फटने से जुड़ी घटनाओं में मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook