हिमाचल में गर्मी का प्रकोप, जल रहे पहाड़, लौट रहे सैलानी

0
386
Weather Update
Weather Update

आज समाज डिजिटल, Himachal Weather:
मैदानी क्षेत्रों में गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों का रुख करने वाले सैलानियों ने भी लौटना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि इस समय गर्मी के कारण पहाड़ भी तप रहे हैं। इससे तो मैदानी इलाके ही बेहतर हैं। यहां गर्मी से एसी तो बचा ही सकते हैं। पंजाब, हिमाचल और दिल्ली में इस समय गर्मी का प्रकोप है। अब लोगों को बारिश से ही उम्मीद है। मौसम विभाग अब भी गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत की उम्मीद नहीं है। विभाग के अनुसार अभी लू चलने का अनुमान जताया जा रहा है।

एनसीआर में भी 10 जून से तापमान कम होने का पूर्वानुमान

Weather Update
Weather Update

नोएडा में गर्मी ने लोगों को फिर से पसीने से तरबतर करना शुरू कर दिया है। सोमवार को इस सीजन में फिर से तापमान ने रेकॉर्ड तोड़ दिया। 44 डिग्री सेल्सियस के पार तापमान पहुंच गया है। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी लेकिन कल बुधवार से तापमान में थोड़ी गिरावट होने का आसार है। 10 जून तक हर रोज एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। लेकिन धूल का गुब्बार और आंधी आने के आसार बने रहेंगे। इसके बाद 11 और 12 जून को बारिश होने के आसार बन रहे हैं।

अगले 5 दिन और तपेगा दक्षिण हरियाणा

Weather Update
Weather Update

दक्षिण हरियाणा में हीटवेव का दौर फिर लौट आया है। 4 दिन से पड़ रही गर्मी के बाद हीटवेव की स्थिति देखने को मिली। मौसम विभाग ने जारी 5 दिन के मौसम बुलेटिन में दक्षिण हरियाणा के गुड़गांव, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, झज्जर, नूहं, पलवल और फरीदाबाद जिलों के लिए 11 जून तक गर्मी का येलो अलर्ट जारी है। मौसम शुष्क रहेगा और गर्म हवाएं चलेंगी। अगले 5 दिन तक हीट वेव की स्थिति रहेगी।

फरीदाबाद भी तप रहा गर्मी से

जहां एक तरफ गर्मी ने बेहाल कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ वायु प्रदूषण लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार फरीदाबाद में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 44 के आसपास ही बना रहने की संभावना है। वहीं, न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर भी लगातार खराब श्रेणी में बना हुआ है। सोमवार को फरीदाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 272 दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग साढ़े 5 गुना अधिक है।

12 साल में सबसे अधिक गर्म हवा

Weather Update
Weather Update

दिल्ली ने पिछले 12 साल में सबसे अधिक हीटवेव को झेला है। दिल्ली के मुख्य मौसम विभाग सफदरजंग में इस साल 13 हीटवेव डेज रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले साल 2010 में सफदरजंग में 20 हीटवेव डेज रिकॉर्ड किए थे। इस बार मुंगेशपुर और पीतमपुरा, नजफगढ़ और जाफरपुर में 34 हीटवेव डेज दर्ज किया है। राजधानी में पश्चिम दिल्ली का हिस्सा अन्य जगहों की तुलना में अधिक गर्म रहा है। सोमवार को नजफगढ़ में अधिकतक तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.