Aaj Samaj (आज समाज), Himachal Weather Update, शिमला: हिमाचल प्रदेश में शनिवार से सोमवार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा आज दोपहर बाद जारी बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में 18 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा और 13 से 15 अप्रैल तक बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की आशंका के चलते विभाग ने सरकार को अलर्ट किया है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी।

  • ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना

45-50 किमी की रफ्तार से तूफान का भी अनुमान

अधिकारियों ने बताया कि बारिश के बीच 40-50 किमी की रफ्तार से प्रदेश में तूफान आएगा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। अधिकारियों के अनुसार 16, 17 और 18 अप्रैल को भी राज्य में हल्की बारिश के आसार हैं। राज्य के अधिकतर इलाकों में शुक्रवार धूप खिली रही। वहीं लाहौल स्पीति के केलांग में हल्के बर्फ के फाहे गिरे हैं। कुछ जगह हल्की बारिश भी हुई।

गुरुवार को भी इन इलाकों में हुई थी बारिश

इससे पहले गुरुवार को भी चंबा, भरमौर, डलहौजी, कसोल, मनाली, कल्पा, रामपुर, सांगला और मंडी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई थी। इस दौरान 2 से छह एमएम तक पानी बरसा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि हवाओं और मौसम की वैश्विक प्रणाली में बदलाव देखने को मिल रहे हैं और जलवायु परिवर्तन इसका एक मुख्य कारण है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ भी बार-बार सक्रिय हो रहा है जिसके कारण बारिश का मौसम बन रहा है।

ऊना सबसे ज्यादा गर्म, शिमला-मनाली ठंडे

हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले में सबसे अधिक पारा है। हालांकि, शिमला और मनाली में अब भी मौसम ठंडा है। यहां पर धूप खिल रही है। ऐसे में मैदानों में गर्मी बढ़ने के चलते टूरिस्ट हिमाचल का रुख कर रहे हैं। शिमला और मनाली दोनों जगह पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। मनाली में अटल टनल और लाहौल घाटी में अब भी पहाड़ों पर बर्फ मौजूद है, जिसका दीदार करने के लिए टूरिस्ट यहां पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook