Himachal Weather: चंडीगढ़, मोहाली व अमृतसर में तूफान, शिमला में उखड़े पेड

0
252
Himachal Weather
Himachal Weather: चंडीगढ़, मोहाली व अमृतसर में आंधी-तूफान, शिमला में उखड़े पेड

Shimla Weather, (आज समाज), शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला समेत राज्य के कई इलाकों के अलावा पंजाब के अमृतसर में भी बुधवार देर रात अचानक बदले मौसम के बीच तूफान आया। शिमला में तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ गए। कई जगह हल्की बारिश हुई। शिमला में कई जगह पेड़ उखड़ने से सड़कों पर यातायात बाधित हो गया।

शिमला में यह रोड सबसे ज्यादा प्रभावित

शिमला की रिचमंड और जाखू को जोड़ने वाली स्थानीय सड़क पर मौसम खराब का सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वन विभाग ने मलबे को हटाने के लिए अलग-अलग प्रभावित जगहों पर मजदूरों की अलग-अलग टीमें तैनात की हैं। शिमला में अभी बादल छाए रहने की संभावना है।

अमृतसर-मोहाली व अंबाला में भी तेज हवाएं, हल्की बारिश

पंजाब में अमृतसर के अलावा मोहाली और हरियाणा में भी अंबाला सहित कई जगहों पर तेज हवाएं चलीं। अंबाला में भी हल्की बारिश हुई। अमृतसर में भी बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार आज भी अमृतसर में आंशिक बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

हिमाचल : कल से बहुत सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की उम्मीद

शिमला में आईएमडी के हिमाचल प्रदेश केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक शोभित कटियार ने कहा कि अगले 24 घंटों में पूरे राज्य में मौसम ज्यादातर साफ रहेगा। हालांकि, 18 अप्रैल की दोपहर से 21 अप्रैल की सुबह तक प्रदेश को प्रभावित करने वाले एक बहुत ही सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की उम्मीद है। कटियार ने कहा कि इसके प्रभाव से हमें राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश देखने को मिल सकती है।

चंबा और कांगड़ा में आज हल्की बारिश की उम्मीद

वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि चंबा और कांगड़ा जिलों में आज हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन बारिश का मुख्य दौर 18 अप्रैल से शुरू होगा। 18 और 19 अप्रैल को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। कटियार ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में 6 से 12 सेमी के बीच बारिश हो सकती है। इस वजह से, हमने 18 और 19 अप्रैल के लिए इन जिलों के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें :J-K Weather: श्रीनगर में चली तेज हवाएं, पेड़ उखड़े, संपत्ति व वाहन क्षतिग्रस्त