Aaj Samaj (आज समाज), Himachal Weather, शिमला: मौसम विभाग की अलर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में बारिश ने आज बहर बरपाया है। कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व चंबा में रातभर से जारी बारिश का सिलसिला सुबह तक चलता रहा और मंडी व कुल्लू में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ में वाहन बह गए और कुछ क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
कुल्लू जिला मुख्यालय के समीप दोहरनाला क्षेत्र में कल भारी बारिश के चलते मौहल खड्ड में बाढ़ आ गई। इस वजह से नरोणी गांव के पास एक दर्जन वाहन बाढ़ की चपेट में आए। कुछ वाहनों को रात को ही निकाला गया। मानसून की पहली बारिश से आई बाढ़ की जिला कुल्लू में इस साल की यह पहली घटना है। आधी रात को नाले में बाढ़ आने से अफरा-तफरी मच गई। रविवार सुबह भी जिले में बारिश का दौर जारी रहा।
बता दें कि मौसम विभाग ने आज और अगले कल राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बिजली और तूफान के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का संकेत देते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है। 27 और 28 जून को भी आंधी और बिजली गिरने का संकेत देते हुए विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।
हिमाचल आईएमडी के प्रमुख सुरेंद्र पॉल ने कहा कि अगले तीन दिन राज्य में भारी बारिश का अनुमान है। उन्होंने कहा कि राज्य में मानसून ने 24 जून को दस्तक दे दी है और इसी वजह से पूरे राज्य में बारिश हो रही है। सबसे ज्यादा बारिश मंडी के कोटला में हुई है। सुरेंद्र पॉल ने कहा, अगले तीन दिन सिरमौर, सोलन, शिमला, बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना और चंबा में भारी से बहुत भारी बारिश की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें :
Connect With Us: Twitter Facebook
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…