Himachal Weather Alert: हिमाचल के कई इलाकों में 24 से 27 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट

0
148
Himachal Weather Alert हिमाचल के कई इलाकों में 24 से 27 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट
Himachal Weather Alert : हिमाचल के कई इलाकों में 24 से 27 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट

Himachal Weather Today Update, (आज समाज), शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई भागों में 24 से 27 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है। 29 जुलाई तक राज्य में बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। सोमवार रात को कांगड़ा में सबसे ज्यादा 151.8 एमएम बारिश हुई है। उधर, आईएमडी हाइड्रोमेट डिवीजन नई दिल्ली की ओर से हिमाचल के लिए राष्ट्रीय आकस्मिक बाढ़ मार्गदर्शन बुलेटिन जारी किया गया है। इसके अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के कांगड़ा, सिरमौर और शिमला जिलों के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों व आसपास के इलाकों में हल्के से मध्यम बाढ़ का जोखिम होने की संभावना है।

इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई स्थानों में मध्यम बारिश की संभावना है। हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, चंबा, सोलन, सिरमौर, मंडी व राजधानी शिमला में एक-दो स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

बाढ़ की चपेट में आई गाड़ी

मंडी जिले के उपमंडल गोहर के गणई चौक के साथ लगते नाले में देर रात अचानक आई बाढ़ की चपेट में एक गाड़ी आ गई। चालक अपने साथी के साथ जीप लेकर नाले को पार कर ही रहा था, तभी नाले का जलस्तर बढ़ गया। स्थानीय युवकों ने स्थिति को भांपते हुए समय रहते दोनों युवकों को बचाने के लिए जेसीबी मशीन को मंगवाया। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों व गाड़ी को सुरक्षित बाहर निकाला।