Himachal Vidhansabha Monsoon Session : हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र आज से शुरू

0
107
हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र आज से शुरू
हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र आज से शुरू
सत्र में पूछे जाएंगे 900 से‌ अधिक‌ सवाल
Himachal Vidhansabha Monsoon Session (आज समाज) शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो चूका है। दस दिवसीय इस सत्र के गरमागर्म रहने के आसार हैं, क्योंकि विपक्ष ने सरकार के खिलाफ पहले ही तीखे तेवर अपनाने के संकेत दे दिए हैं।‌ विपक्ष के‌ तीखे तेवरों से निपटने को सरकार ने भी कमर कसी है। वहीं, इस सत्र के लिए अभी तक 936 सवाल आए हैं और कई‌ अन्य नियमों के तहत भी चर्चा को नोटिस दिए गए हैं।
उधर, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मानसून सत्र के संचालन में सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की है। दलीय बैठक के दौरान संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा तथा सरकार के उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया भी मौजूद थे। वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष से दूरभाष पर बातचीत करते हुए कहा‍ कि उनका स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वह बैठक में भाग नहीं ले सकेंगे, यद्यपि उनका दल सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग देगा।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि इस सत्र में सदस्यों से कुल 936 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। इसमें 640 प्रश्न तारांकित (ऑन लाईन 516, ऑफ लाईन 124) तथा 296 प्रश्न अतारांकित (ऑन लाईन 248 व ऑफलाईन 48) प्राप्त हुए हैं जिन्हें नियमानुसार सरकार को आगामी कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दिया गया है।