Himachal News : हिमाचल सोशल बॉडीज फेडरेशन कर रही सराहनीय कार्य : अनुराग ठाकुर

0
57
हिमाचल सोशल बॉडीज फेडरेशन कर रही सराहनीय कार्य : अनुराग ठाकुर
हिमाचल सोशल बॉडीज फेडरेशन कर रही सराहनीय कार्य : अनुराग ठाकुर

Himachal News (आज समाज)धर्मशाला। हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा की हिमाचल सोशल बॉडीज फेडरेशन ने दिल्ली में कार्यरत सभी छोटी छोटी हिमाचली संस्थाओं को एक सूत्र में पिरो कर रखा है। उन्होंने कहा की दिल्ली में लगभग सभी जिलों की छोटी छोटी संस्थाएं हैं और यह संस्थाएं उस क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर, रीती रिवाजों और खान पान की परम्पराओं को राष्ट्रिय राजधानी में बढ़ी बखूबी से संजो कर रख रही हैं।

उन्होंने इन संस्थाओं द्वारा करोना काल के दौरान  दिल्ली में बसे हिमचालियों की मदद करने, ऑक्सीजन सिलिंडर पहुँचाने और मुफ्त राशन प्रदान करने के लिए हिमाचली संस्थाओं की योगदान की सराहना की। ये शब्द उन्होंने दिल्ली में बसे हिमाचलियों की शीर्ष संस्था ’’हिमाचल सोशल बॉडीज फेडरेशनके कार्यक्रम में कहे जोकि हिमाचल सदन नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में हिमाचली सांसदों सम्मान किया गया ।

इस समारोह में बोलते हुए कांगड़ा के सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा की यह संस्थाएं हिमाचल राज्य के गुडविल अम्बैसडर की तरह काम करती हैं और हिमाचल प्रदेश की राष्ट्र स्तर पर ईमानदार, मेहनतकश और सीधे सादे इन्सान की छवि उभारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं।