केंद्रीय बजट में हिमाचल की 3 बड़ी रेल परियोजनाओं को 1902 करोड़ रुपए मिले : जयराम ठाकुर 

0
279
Himachal projects in Union Budget

आज समाज डिजिटल, शिमला (Himachal projects in Union Budget) : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने (Jairam Thakur) कहा है ‍कि हिमाचल प्रदेश में कनेक्टिविटी एक महत्वपूर्ण विषय है और कनेक्टिविटी को लेकर केंद्र सरकार ने हमेशा हिमाचल को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्र बजट के तहत हिमाचल की 3 बड़ी रेल परियोजनाओं को 1902 करोड़ रुपए मिले। यह हिमाचल के लिए एक बड़ी सौगात है और इसके लिए वह केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। 

Jairam Thakur ने कहा कि भानुपली-बिलासपुर रेल परियोजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1000 करोड़ का प्रावधान किया गया। इसी प्रकार चंडीगढ़-बद्दी रेल परियोजना के लिए 450 करोड़ और नंगल-तलवाड़ा के लिए 452 करोड़ का प्रावधान किया गया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए यह बहुत बड़ा तोहफा है। उन्होंने कहा कि भानुपली-बिलासपुर-लेह रेल लाइन तो सामरिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भानुपली-बिलासपुर रेललाइन का 63 किलोमीटर लंबे रेल ट्रैक का कार्य तेज गति से चल रहा है। इस परियोजना में 21 बड़े पुल बनने हैं,ड जिसमें से पांच पुलों का काम चल रहा है और 16 के डिजाइन लगभग तैयार है और इसके तहत 20 टनलों का निर्माण कार्य भी होना है।

Jairam Thakur ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ, पपरोला, पालमपुर और अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन पर अति आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नेशनल हाईवे की दृष्टि से भी अच्छा कार्य चल रहा है।

किरतपुर-मनाली, मंडी-पठानकोट, नालागढ़-स्वारघाट, परवाणु-शिमला, चक्की-मटौर-शिमला, मुबारकपुर-अंब-नादौन और पौंटा साहिब-कालाअंब के नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि किरतपुर-नेरचौक फोरलेन का कार्य भी तेज गति से चल रहा है। इसमें 5 टनल, 22 मुख्य पुल व 14 छोटे पुल जल्दी बनकर तैयार हो जाएंगे।

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भी उनकी सरकार ने 422 करोड़ की डीपीआर केंद्र सरकार को भेजी थी, जिसकी स्वीकृति 22 अक्टूबर 2022 को मिल चुकी थी। इससे भी हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण कनेक्टिविटी काफी बढ़ती है। 

यह भी पढ़ें – समस्याओं का निराकरण करना ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : कर्नल शांडिल

यह भी पढ़ें – हिमाचल में ग्रीन हाईड्रोजन, टनल, दुग्ध उत्पादन तथा मल निकासी क्षेत्रों में सहयोग करेगा जाइका : मुख्यमंत्री 

यह भी पढ़ें – Earthquake Update: तुर्की और सीरिया भूकंप से अब तक 4000 से ज्यादा मौतें तुर्कियें में फिर 5.6 तीव्रता का भूकंप

Connect With Us: Twitter Facebook