Himachal Pradesh will remain locked up until further orders: CM Jairam: हिमाचल प्रदेश में आगामी आदेशों तक रहेगा लॉकडाउन: सीएम जयराम

0
411

शिमला। देश में कई राज्य कोरोना की वजह से लॉक डाउन की घोषणा कर रहे हैं। इस सूची में अह हिमाचल प्रदेश भी आ गया है। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने सदन में घोषणा की कि अगले आदेश तक हिमाचल मे ंलॉक डाउन रहेगा। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लॉक डाउन एक महत्वपूर्ण कदम मानना जा रहा है जिससे इसे फैलने से रोका जा सके। लोगों के लिए मेडिकल सेवाओं को जारी रखा जाएगा। इस लॉक डाउन में लोगों को बहुत आवश्यक काम होने पर ही बाहर आना होगा अन्यथा वह अपने घरों में ही रहेंगे। इसके लिए भी एक परिवार से एक व्यक्ति ही बाहर निकल सकेगा। एचआरटीसी, टैक्सी, आॅटो रिक्शा बंद रहेंगे। कुछ स्पेशल रूट पर बस, टैक्सी, आॅटो रिक्शा को इजाजत दी जाएगी, जैसे अस्पताल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस टर्मिनल आदि। बीते दिन हिमाचल सरकार ने कांगड़ा जिले में 31 मार्च तक के लिए आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरी तरह लॉकडाउन का आदेश दे दिया था। हालांकि जितनी अनिवार्य सेवाएं हैं उसे नहीं रोका जाएगा। आवश्यक सेवाओं के उत्पादन, सप्लाई, ट्रांसपोर्ट पर रोक नहीं होगी। बैंक और एटीएम, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टेलीकॉम, इंटरनेट, केबल आॅपरेटर, पोस्टल सर्विसेज, ई-कॉमर्स होम डिलीवरी, फूड शॉप्स, ग्रॉसरी, दूध, ब्रेड, फल-सब्जियां, मीट, फिश, डिपार्टमेंटल स्टोर, अस्पताल, दवा दुकानें, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस, आॅयल एजेंसी, इमरजेंसी व जरूरी काम देख रहे मुलाजिमों एवं लॉ एवं आॅर्डर की स्थिति संभाल रहे लोगों को इसमें छूट है।