Himachal Pradesh में आज से मानसून कमजोर पड़ने की संभावना

0
608
Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश में आज से मानसून कमजोर पड़ने की संभावना

Aaj Samaj (आज समाज), Himachal Pradesh, शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून के आज से कमजोर पड़ने का अनुमान है। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 30 अगस्त तक राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन ज्यादातर क्षेत्रों में इस दौरान मौसम यह तो साफ रहेगा या आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इससे प्रदेशवासियों को भारी बारिश से राहत मिलने के आसार है। बता दें कि प्रदेश में गत 21-22 अगस्त को हुई बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

  • चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे सहित 700 से ज्यादा सड़कें बंद

48 घंटों में प्रदेश में बारिश के चलते काफी नुकसान

शुक्रवार दोपहर तक बीते 48 घंटों में प्रदेश में बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ। 24 अगस्त यानी इसी सप्ताह गुरुवार को मंडी जिले में फिर बादल फटा जिसके चलते मलबा आने के कारण 50 से ज्यादा लोग फंस गए थे। हालांकि एनडीआरएफ की टीम ने सभी को सुरक्षित बचा लिया।

लाहौल स्पीति जिले का दुनिया से संपर्क कटा

हाल ही में भारी बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे सहित 700 से ज्यादा सड़कें आवाजाही के लिए बंद हो गईं थीं जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुल्लू और लाहौल स्पीति जिले का 3 दिन से शेष दुनिया से संपर्क कटा हुआ है, क्योंकि मंडी से कुल्लू को जोड़ने वाला फोरलेन और अल्टरनेटिव रोडड 3 दिन से जगह-जगह लैंडस्लाइड के कारण बंद पड़ा है।

समरहिल में बचाव अभियान खत्म, 3 और शव मिले, मृतक संख्या 20

शिमला के समरहिल क्षेत्र में शिव बावड़ी मंदिर में हुई त्रासदी के 11वें दिन गुरुवार को तीन और शव मलबे में मिले जिसके बाद यहां मृतक संख्या 20 हो गई। एसपी संजीव गांधी ने बताया कि इस हादसे में मृतकों की संख्या 20 पहुंच गई है। रेस्क्यू टीमों ने गुरुवार को सर्च अभियान भी बंद कर दिया। बता दें कि 14 अगस्त को सुबह सवा सात बजे के करीब हुए भूस्खलन के कारण मंदिर व आसपास के कई मकान मलबे की चपेट में आ गए थे। तब से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड, पुलिस, अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोग शवों की तलाश में जुटे थे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, अगस्त में प्रदेश में नॉर्मल से 10 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।

बंगाल और सिक्किम के लिए रेड अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के लिए बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश (204.2 मिमी से अधिक) का रेड अलर्ट जारी किया। वहीं असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और बिहार के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ‘आरेंज’ अलर्ट भी जारी किया है। अरुणाचल प्रदेश और बिहार और 27 अगस्त तक और असम व मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.