Himachal News : हिमाचल प्रदेश 0-5 आयु वर्ग के आधार नामांकन में देश में प्रथम

0
191
Himachal News : हिमाचल प्रदेश 0-5 आयु वर्ग के आधार नामांकन में देश में प्रथम
Himachal News : हिमाचल प्रदेश 0-5 आयु वर्ग के आधार नामांकन में देश में प्रथम

Himachal News : शिमला। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) (UIDAI) के क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ (Regional Office Chandigarh) द्वारा हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आधार (AADHAAR) और इससे जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा के लिए कार्यशाला का आयोजन किया।

कार्यशाला का शुभारंभ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ की उप-महानिदेशक भावना गर्ग (Bhavana Garg) ने किया। भावना गर्ग ने आधार के उपयोग के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए कहा कि आधार पर क्यूआर कोड (QR Code) का उपयोग इसकी प्रमाणिकता की जांच के लिए किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश 0-5 वर्ष आयु वर्ग के आधार नामांकन के लिए देश में पहले स्थान पर है। उन्होंने बच्चों के नामांकन के लिए विभिन्न विभागों के एकीकरण की आवश्यकता पर बल दिया जिसमें स्वास्थ्य विभाग को बाल नामांकन टेबलेट (Child Enrollment Tablet) प्रदान करना और स्कूलों को नामांकन किट (Enrollment Kit) की सुविधा प्रदान करना शामिल है।

सचिव प्रियतु मंडल ने कहा कि कानूनी ढांचे को व्यवहारिक कार्यान्वयन रणनीतियों के साथ जोड़कर यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि आधार शासन और जन कल्याण के लिए एक मजबूत उपकरण के रूप में निरंतर अहम भूमिका निभाए।

निदेशक डिजिटल तकनीक एवं गवर्नेंस (Digital Technology and Governance) डॉ. निपुण जिंदल (Dr. Nipun Jindal) ने आधार से संबंधित विचार सांझा करने और अन्य पहलुओं की जानकारी के लिए प्रतिभागियों और यूआईडीआईए का आभार व्यक्त किया।

कार्यशाला में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग (Rural Development and Panchayati Raj Department) के निदेशक राघव शर्मा, यूआईडीएआई के निदेशक जगदीश कुमार, यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ (UIDAI Regional Office, Chandigarh) के उप निदेशक राणा प्रीत पाल सिंह, वरिष्ठ अधिकारियों और विभिन्न विभागों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : मुख्यमंत्री ने अत्याधुनिक मत्स्य पालन प्रशिक्षण केंद्र दियोली और भंजाल में 5 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखी