रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लाखों शौचालय बनवाए, दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार शौचालयों से टैक्स वसूल कर कमाई करना चाहती है : अनिल विज

0
89
Ambala News

Ambala News : अंबाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे के बयान कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बातें घुमा फिराकर करने की आदत है, पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घुमा फिराकर बाते करना कांग्रेस के डीएनए में है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि रेलवे की तर्ज पर बस स्टैंडों पर भी खाने-पीने के सामान को चैक करने के लिए अलग से कारपोरेशन बनाने पर अध्ययन किया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने कितने मुफ्त योजना के वायदे किए थे, लेकिन अब उल्टा उनकी सरकार के पास कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए भी पैसे नहीं है।

एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लाखों शौचालय बनवाए हैं, वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार शौचालयों से भी टैक्स वसूल कर कमाई करना चाहती है। जम्मू कश्मीर के नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान कि भाजपा ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का नजरिया अपनाया होता तो जम्मू कश्मीर की यह हालत नहीं होती, पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी से लेकर आज तक जम्मू-कश्मीर को लेकर हमारी पार्टी की एक ही विचारधारा रही है। हम शुरू से एक देश में दो विधान दो निशान के खिलाफ थे। इसी को आगे बढ़ाते हुए हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किया है।

कांग्रेस जातिगत जनगणना करवा कर देश की जनता को फिर आपस में लड़वाना चाहती है : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
वहीं, एक सवाल के जवाब पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि भेदभाव की सारी फिलॉसफी कांग्रेस के पास है कांग्रेस ने ही धर्म के आधार पर देश का बंटवारा करवाकर पाकिस्तान बनवाया था जिसमें 10 लाख लोग मारे गए थे। भेदभाव के आधार पर ही सिखों का कत्लेआम करवाया था, और राजीव गांधी ने कहा था कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है धरती तो हिलती ही है। अनिल विज ने कहा कि अब कांग्रेस जातिगत जनगणना करवा कर देश की जनता को फिर से आपस में लड़वाना चाहते है। विज ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि बांटने की पीएचडी राहुल गांधी ने कर रखी है वो अपनी ये बंटवारे की दुकान बंद कर दें। परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर आरक्षण के खिलाफ बयान दिया था जोकि शर्मनाक था।

रेलवे की तर्ज पर बस स्टैंडों पर भी खाने-पीने के सामान को चैक करने के लिए अलग से कारपोरेशन बनाने पर किया जाएगा अध्ययन : विज

राज्य के बस स्टैंड पर ठीक व्यवस्था के लिए आदेश दिए गए हैं, सभी बस स्टैंड साफ, यात्रियों के बैठने के लिए जगह, शौचालय साफ होने चाहिए, पीने के पानी की व्यवस्था हो। जो खाद्य सामग्री बिक रही है उसके लिए मैनें स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है कि हमारे बस स्टैंडों पर रैंडम सेंपल चेकिंग होने चाहिए ताकि यात्रियों को शुद्ध सामान मिले। ऐसे ही, रेलवे की तर्ज पर जैसे खाने-पीने के सामान चैक करने के लिए उनकी अपनी कारपोरेशन बनी है, इसी प्रकार अधिकारियों को इसका भी अध्ययन करने को कहा है ताकि हरियाणा के बस स्टैंडों पर भी इसी प्रकार की व्यवस्था की जा सके।