Himachal Politics: विधानसभा स्पीकर ने सस्पेंड किए बीजेपी के 14 विधायक, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य ने दिया इस्तीफा

0
236
Himachal Politics

Aaj Samaj (आज समाज), Himachal Politics, शिमला: राज्यसभा के लिए कल आए चुनावी नतीजों के बाद हिमाचल प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल का दौर जारी है। राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार से कई विधायक व मंत्री नाराज हैं, जिसके चलते राज्यसभा की एक सीट पर कल हुए मतदान में क्रॉस वोटिंग की आशंका है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के 6 बागी विधायकों व 3 निर्दलीयों ने बीजेपी को जिताया है। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने बजट सत्र के दौरान बीजेपी के 14 विधायकों को सस्पेंड कर दिया। दूसरी तरफ ताजा घटनाक्रम में आज राज्य के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया। वह भी सुक्खू सरकार से नाराज हैं।

सबके सामने है सरकार की कार्यप्रणाली

शिमला में मीडिया से बातचीत में विक्रमादित्य ने कहा कि जो सरकार की कार्यप्रणाली रही है, सबके सामने है। अपनी नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि लगातार हाईकमान के सामने उठाया, लेकिन कोई सरोकार नहीं हो पाया। जिस तरह से एक्शन लेना चाहिए था, वह नहीं लिया गया। इसी कारण जो हालात अभी बने हैं, उसके लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि यहां से आगे कैसे बढ़ेंगे, यह समय बताएगा।

वादे समय पर नहीं हुए पूरे

विक्रमादित्य ने कहा, मैं पार्टी का अनुशासित मैंबर हूं, पर यह सत्य है कि प्रदेश में हमारे नौजवान साथी, जिन्होंने सरकार बनाने में अहम योगदान दिया, क्या हम उनकी अपेक्षाएं पूरी करने में सफल हुए हैं? उन्होंने कहा, हम प्रदेश के आधे इलाकों में गए हैं। हमें यूथ ने सपोर्ट किया। यूथ की समस्याओं को ऐड्रेस किया जाना चाहिए था। हमने जो वादे किए वो, समय पर पूरे होने चाहिए थे।

विक्रमादित्य ने कहा, अहम बात यह है कि युवाओं को यह एहसास होना चाहिए कि सरकार उनके साथ खड़ी है। जिस तरह से यह घटनाक्रम हुआ है,  उससे मुझे काफी दुख हुआ। उन्होंने कहा मैंने हाईकमान का सम्मान किया है। मुझसे एक साल में जो हो सका, वो किया। मैंने पूरी मजबूती के साथ सरकार और सीएम का साथ दिया। जिस तरह की व्यवस्था पिछले एक साल में सरकार के अंदर रही है, उसमें जो घटनाक्रम हुए हैं, उसमे विधायकों के साथ कहीं न कहीं अनदेखी हुई है। विधायकों की आवाज को दबाने की कोशिश की गई है। आज वही उसका परिणाम है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook