Himachal News : शिमला। युवा कांग्रेस (Youth Congress) ने प्रदेश में ब्लाक (Block) से लेकर प्रदेश (State) तक की नई कार्यकारिणी (executive committee) के गठन के लिए चुनावी प्रक्रिया (Electoral process) शुरू कर दी है। इसके चलते अब युवा कांग्रेस का नया ढांचा तैयार होगा। युवा कांग्रेस के शिमला जोन (shimla zone) के चुनाव प्रभारी (Election Incharge) राम आश्रय चौहान (Ram Ashray Chauhan) ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता के दौरान यह जानकारी दी।

चौहान ने कहा कि युवा कांग्रेस की सारी कार्यकारिणी पूरी तरह से भंग कर दी है और अब नई कार्यकारिणी की चुनावी प्रक्रिया आरंभ कर दी है। उन्होंने कहा कि ब्लाक, विधानसभा, जिला और प्रदेश सहित 6 स्तर की कार्यकारिणी का चुनाव करवाया जा रहा है। इसमें अध्यक्ष (president) और महासचिव (General Secretary) के लिए यह चुनावी पैटर्न (Electoral Pattern) अपनाया जा रहा है। इसके लिए 5 अगस्त से नामिनेशन (Nomination) प्रक्रिया आरंभ कर दी है जो 14 अगस्त तक चलेगी।

नामांकन की छानबीन कर 20 अगस्त तक सभी स्तर के उम्मीदवारों की सूची जारी हो जाएगी। इसके बाद सदस्यता व मतदान अभियान शुरू किया जाएगा। चौहान ने कहा कि इस प्रक्रिया में 18 से 35 वर्ष के युवाओं को सदस्य बनाया जाएगा और ब्लाक से लेकर राज्य स्तर की कार्यकारिणी के लिए एक सदस्य सभी 6 स्तरों के लिए मतदान कर सकेगा।

उन्होंने कहा कि ब्लाक स्तर पर 17, विधानसभा स्तर पर 27, जिला स्तर पर 31 और प्रदेश स्तर पर 61 युवाओं की कमेटी बनेगी। चौहान ने बताया कि इस बार इन चुनावों के लिए With IYC एप (App) का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पारदर्शिता के साथ चुनाव होंगे।

उन्होंने कहा कि कोई भी उम्मीदवार एआई (AI) या किसी अन्य एजेंसी का इस्तेमाल करते हुआ पाया गया तो उस पर कठोर कार्रवाई होगी। इस मौके पर बलदेव सींटियान, रौनी नेगी व अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal Assembly का Monsoon Session 27 अगस्त से