Himachal News : ऊना। जिला ऊना (Una) में विंग्स प्रोजेक्ट (WINGS Project) को पायलट आधार पर चलाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत संभावित गर्भवती महिलाओं (Pregnant women) तथा दो वर्ष तक के शिशुओं व बच्चों को विशेष पोषणयुक्त आहार (special nutritional diet) दिया जाएगा तथा निगरानी भी की जाएगी।
ये जानकारी सचिव स्वास्थ्य एर्वं परिवार कल्याण विभाग (Secretary, Health and Family Welfare Department) एम. सुधा देवी ने 6 जुलाई को जिला परिषद् हॉल ऊना में विंग्स प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन को लेकर आयोजित बैठक में दी।
इस दौरान सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग आशीष सिंघमार, उपायुक्त ऊना जतिन लाल, निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. गोपाल बेरी भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि WINGS (Women and infant Integrated Interventions in Growth Study) प्रोजैक्ट पूरे देशभर में सर्वप्रथम हिमाचल प्रदेश को प्राप्त हुआ है और राज्य में जिला ऊना से पायलट आधार पर लागू किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट के अन्तर्गत आने वाले समय में ग्रामीण स्तर पर संभावित गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ दो वर्ष तक की आयुवर्ग के शिशुओं और बच्चों के पोषण की निगरानी की जाएगी। साथ ही इन दोनों वर्गों को विशेष पोषणयुक्त आहार भी मुहैय्या करवाया जाएगा ताकि उनके स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस प्रोजैक्ट के संचालन में आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रहेगी, जिनके माध्यम से न केवल लक्षित जनसंख्या की पहचान की जाएगी, बल्कि प्रोजैक्ट के लक्ष्य को हासिल किया जाएगा।
उन्होंने इस प्रोजैक्ट के सफल कार्यान्वयन के लिए सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये। साथ ही उम्मीद जताई कि जिला ऊना इस प्रोजैक्ट के लक्षित उद्देश्यों को पूर्ण करने में कामयाब होगा।
बैठक में हेल्थ तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों सहित आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहीं। इसके उपरान्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) का भी दौरा किया तथा अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये।
इसके अलावा जिला अस्पताल में मातृ-शिशु केयर यूनिट (maternal child care unit) बारे भी जानकारी हासिल की तथा इस सम्बन्ध में अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किये। इस दौरान सीएमओ ऊना डॉ. संजीव वर्मा सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। Himachal News
यह भी पढ़ें : Himachal News : परियोजना कार्यों की समीक्षा और मूल्यांकन को पहुंची क्विक्वीनियल रिव्यू टीम