Himachal News : वेटर्नरी फार्मासिस्ट्स की नियुक्ति का नोटिफिकेशन क्यों किया रद: जयराम ठाकुर

0
256
Himachal News : वेटर्नरी फार्मासिस्ट्स की नियुक्ति का नोटिफिकेशन क्यों किया रद: जयराम ठाकुर
Himachal News : वेटर्नरी फार्मासिस्ट्स की नियुक्ति का नोटिफिकेशन क्यों किया रद: जयराम ठाकुर

Himachal News : शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने शिमला (Shimla) से जारी बयान में कहा कि सरकार हर दिन बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन जब युवाओं को नौकरी देने की बात आती है तो खामोश हो जाती है। डेढ़ साल से ज्यादा समय होने के बाद भी सरकार ने पहले से लंबित पड़े परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं किए।

युवाओं को नौकरी (Job) देने के मामले में सरकार खामोश हो जाती हैं, जबकि चहेतों को एडजस्ट करने में पूरी तत्परता से काम करती है। सरकार युवाओं को नौकरी देने में भी वही तत्परता दिखाए जो अपने चहेतों को एडजस्ट करने में दिखाती है। सरकार की इसी सुस्ती और नौकरी न देने की नीयत से त्रस्त युवा आज सड़कों पर हैं।

सरकार डेढ़ साल, एक साल, एक हफ़्ते, दो हफ़्ते, चार हफ़्ते का समय मांग कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। अब सरकार के पास और समय मांगने और पूरे मामले को लटकाने का कोई कारण नहीं रह गया है। इसलिए सरकार बिना देरी किए लंबित प्रतियोगी परीक्षाओं के अंतिम रिजल्ट जारी करे।

जयराम ठाकुर ने कहा कि जब चहेतों को एडजस्ट करना होता है तो एक दिन में दो-दो बार भी कैबिनेट की बैठक हो जाती है। जबकि रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर प्रदेश के युवा महीनों से सड़कों पर हैं। सरकार को प्रदेश के युवाओं को स्पष्ट रूप से बताए कि नई भर्तियां कब निकलेगी और लंबित पड़ी भर्तियों के परिणाम कब तक जारी होंगे।

हमेशा झूठी बयानबाजी से काम नहीं चलेगा। सरकार अपना एक तिहाई कार्यकाल झूठ बोलकर निकाल चुकी है। युवाओं का सब्र सब्र टूट रहा है। इसलिए अब बहानेबाजी के बजाय सरकार ठोस रास्ता निकाले और नियुक्तियां करे। नेता प्रतिपक्ष ने वेटर्नरी फार्मासिस्ट्स (Veterinary Pharmacists) के नियुक्ति रद्द करने के लिए जारी अधिसूचना (Notification) पर सवाल उठाते हुए कहा कि साल भर के इंतजार के बाद जारी नियुक्ति पत्र क्यों वापस लिया गया।

इतना समय लेने के बाद भी क्या त्रुटि रह गई थी कि 24 घंटे के भीतर नियुक्ति का आदेश रद्द करने के लिए अधिसूचना जारी करनी पड़ी। सरकार को इसका कारण प्रदेश के लोगों को बताना चाहिए। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : भाजपा विपक्ष की सकारात्मक भूमिका निभाए: प्रतिभा सिंह