Himachal News : शिमला। उप-मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने जानकारी दी कि प्रदेश में हो रही भारी बरसात से अब तक जल शक्ति विभाग (Water Power Department) को 196 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। बीते दिन बादल फटने (cloud burst) और भारी बारिश (heavy rain) से विभाग को 44 करोड़ रुपए का नुकसान और 352 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं।

उन्होंने कहा कि कुल्लू (kullu) और शिमला (shimla) जिलों में विभाग की जलापूर्ति योजनाओं को सबसे ज्यादा क्षति हुई है। शिमला के मतियाना क्षेत्र की कुर्पन योजना (Kurpan Scheme) के पंप हाउस, मशीनरी और पाइपों के बह जाने से विभाग को करीब 10 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

रामपुर (Rampur) पेयजल योजना का स्रोत एवं पाइप फटने से विभाग को करीब 8 करोड़ रुपए की क्षति हुई है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी तरह मुस्तैद रहने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कुछ योजनाओं को एहतियात बरतते हुए हालात के मद्देनजर बंद किया जा रहा है।

Himachal News : जल शक्ति विभाग को बारिश से 196 करोड़ का नुकसान

पेयजल योजनाओं में गाद न भरे और लोगों को पेयजल आपूर्ति निर्बाध जारी रहे, इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी आदेशों तक अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। कुल प्रभावित 2,421 योजनाओं में से 1,438 बहाल की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal में पीएम श्री योजना के अंतर्गत 180 स्कूलों को चुना