Himachal News : भरमौर (चम्बा)। लोक निर्माण तथा शहरी विकास मंत्री (Minister of Public Works and Urban Development) विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने होली घाटी (Holly Valley) के चोली-क्वारसी संपर्क मार्ग (Choli-Quarsi connecting road) में हिक्किम नाले (Hikkim Nala) पर बनने वाले स्टील ट्रस पुल (steel truss bridge) निर्माण की आधारशिला (foundation stone) रखी। उन्होंने कहा कि 68 मीटर लंबे स्पेन वाले इस पुल के निर्माण कार्यों पर 3 करोड़ की धनराशि व्यय होगी तथा ग्राम पंचायत क्वारसी (Gram Panchayat Quarsi) के लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा।

उन्होंने जन समस्याओं का समाधान करते हुए हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन (Himachal Pradesh Power Transmission Corporation) के अधिकारियों को डल्ली (Dalli) गांव में निर्माणाधीन विद्युत उप केंद्र (Electrical Sub Station) से क्षेत्र के लोगों को विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए 33 KVA क्षमता के आवश्यक उपकरण स्थापित करने को कहा।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कुलेठ घार (Kuleth Ghar) में भूस्खलन (Landslide) के स्थाई समाधान को लेकर आपदा न्यूनीकरण कार्यों के तहत कार्य योजना तैयार करने को निर्देशित किया। उन्होंने अंदरलाग्रां (Andarlagran) पुल निर्माण को लेकर भी विभागीय प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लामू (Government Senior Secondary School, Lamu) में अतिरिक्त भवन बनाने तथा रिक्त चल रहे पदों को जल्द भरने का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने इस दौरान निर्माणाधीन ज्युरा पुल (Jura Bridge) का निरीक्षण किया तथा विभागीय अधिकारियों को निर्माण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। लोक निर्माण तथा शहरी विकास मंत्री का इस दौरान खड़ामुख, गरोला, ज्युरा, लामु तथा हिलिंग गांव में स्थानीय लोगों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : जल शक्ति विभाग को बारिश से 196 करोड़ का नुकसान