Himachal News : शिमला। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री (Minister of Public Works and Urban Development) विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने मंगलवार को राजधानी शिमला (shimla) के डीडीयू (रिपन) अस्पताल (DDU (Ripon) Hospital) के समीप गुरुद्वारे के साथ भूस्खलन (Landslide) का निरीक्षण किया।

इस दौरान विशेष तौर पर स्थानीय विधायक हरीश जनार्था (Harish Janartha) भी मौजूद रहे। विक्रमादित्य सिंह ने लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) को आदेश दिए कि कम से कम समय में कार्य को पूरा करके इस मार्ग को जल्द से जल्द खोलने की दिशा में कार्य करें।

उन्होंने आईजीएमसी (IGMC) में भी निरीक्षण किया और वहां पर चल रहे निर्माण कार्य में सुरक्षा की दृष्टि से कार्य में एतिहात बरतने के निर्देश दिए। लोक निर्माण मंत्री ने जिलाधीश को आदेश दिए कि मानसून (monsoon) को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार रहे और एक टीम की तरह लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाने की दिशा में कार्य करें।

उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को प्रदेश में असुरक्षित स्थानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए और उनकी सुरक्षा के लिए पुख़्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं।

स्थानीय विधायक हरीश जनार्था ने शहर में मानसून के चलते सुरक्षा प्रबंधों को शीघ्र अमलीजामा पहनाने के आदेश दिए है। इस मौके पर जिलाधीश अनुपम कश्यप, नगर निगम आयुक्त भूपिंदर अत्री और अन्य विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : 3 से 9 सितंबर के मध्य होगा Agniveer सेना भर्ती का आयोजन