Himachal News : विक्रमादित्य सिंह ने क्षतिग्रस्त एनएच की शीघ्र मुरम्मत के निर्देश दिए

0
159
Himachal News : विक्रमादित्य सिंह ने क्षतिग्रस्त एनएच की शीघ्र मुरम्मत के निर्देश दिए
Himachal News : विक्रमादित्य सिंह ने क्षतिग्रस्त एनएच की शीघ्र मुरम्मत के निर्देश दिए

Himachal News : शिमला। लोक निर्माण मंत्री (Minister of Public Works) विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (National Highways Authority of India Ministry of Road Transport and Highways) तथा लोक निर्माण विभाग (PWD) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।

यह प्रारंभिक बैठक 16 जुलाई, 2024 को केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Union Ministry of Road, Transport and Highways) के पास हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं (National Highway Projects) से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई।

लोक निर्माण मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्गों की प्रगति कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हैं, उन्हें तुरंत ठीक करवाया जाए।

उन्होंने भुभू जोत टनल (Bhubhu Jot Tunnel) के निर्माण कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए ताकि इसे जन कल्याण के लिए शीघ्र समर्पित किया जा सके।

भारत सरकार के सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के साथ होने वाली बैठक में प्रदेश के विभिन्न राजमार्गों और परियोजनाओं पर की जाने वाली कार्यवाही एवं उनसे जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।

इस अवसर पर प्रधान सचिव देवेश कुमार, विशेष सचिव हरबंस सिंह ब्रसकोन एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित (abdul basit) एवं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) के क्षेत्रीय अधिकारी संजय वाघचुरे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Himachal News : हिमाचल प्रदेश 0-5 आयु वर्ग के आधार नामांकन में देश में प्रथम