Himachal News : शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने केंद्रीय बजट (Union Budget) को दिशाहीन करार दिया है। उन्होंने कहा है कि यह बजट अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। उन्हें उम्मीद थी कि बजट में आयकर छूट का दायरा बढ़ेगा और बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी कम करने की दिशा में कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Himachal News : 2216.93 करोड़ के प्रस्तावित निवेश एवं 25 परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति
प्रतिभा सिंह ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों के विकास के लिये कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बागवानों (Gardener) की पूरी तरह उपेक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि यह बजट पूंजीवाद को बढ़ावा देगा और अमीर व गरीब के बीच खाई बढ़ेगी। Himachal News
यह भी पढ़ें : Himachal News : मार्केटिंग बोर्ड का घोटाला दबाने का प्रयास: संदीपनी भारद्वाज