Himachal News : ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ संयुक्त कार्य योजना कार्यान्वन में ऊना सर्वश्रेष्ठ

0
164
Himachal News : ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ संयुक्त कार्य योजना कार्यान्वन में ऊना सर्वश्रेष्ठ
Himachal News : ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ संयुक्त कार्य योजना कार्यान्वन में ऊना सर्वश्रेष्ठ

Himachal News : ऊना। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights, NCPCR) के ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ (A war against drugs) संयुक्त कार्य योजना के कार्यान्वयन में जिला ऊना (UNA) पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ आंका गया है।

जिला ऊना को इस उपलब्धि पर गत 30 जून को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में पुरस्कृत किया गया है। इस पुरस्कार को उपायुक्त ऊना जतिन लाल (Jatin Lal) ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री (Union Minister of State for Home) नित्यानंद राय (Nityanand Rai) के कर कमलों से प्राप्त किया है।

उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ संयुक्त कार्य योजना के कार्यान्वयन में जिला ऊना को देशभर में प्रथम रहने पर पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि इस अवार्ड प्राप्ति में जिले के विभिन्न विभागों का व्यापक सहयोग प्राप्त हुआ है।

नशे के विरुद्ध नशा मुक्त ऊना अभियान को धरातल पर कार्यन्वित करने में विभिन्न विभागों ने अपना सराहनीय योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त ऊना अभियान को पायलट प्रोजैक्ट के तहत जिला में कार्यन्वित किया गया जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं।

उन्होंने कहा कि नशा मुक्त ऊना अभियान के अंतर्गत नशे के विरुद्ध बच्चों व युवाओं को जागरूक बनाने के लिए जहां स्कूल व कॉलेज स्तर पर कौशल एवं जीवन विकास से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जहां 26 हजार विद्यार्थियों को जोड़ा गया तो वहीं लगभग 247 अध्यापकों एवं स्कूल प्रमुखों को भी प्रशिक्षित किया गया।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य जहां विद्यार्थियों के भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना था तो वहीं नकारात्मक विचारों से दूर रखना रहा ताकि वे नशे से दूर रहें।

इसके साथ-साथ हर घर दस्तक अभियान भी संचालित किया गया जिसके माध्यम से 1 लाख घरों तक नशे के विरुद्ध अलख जगाई तथा नशे के दुष्प्रभावों बारे लोगों को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया।

उपायुक्त ने नशा मुक्त ऊना अभियान से जुड़ने के लिए जहां जिलेवासियों का भी आभार जताया तो वहीं उम्मीद जताई की भविष्य में भी जिला प्रशासन के इस तरह के अभियानों से जुड़कर जिला को नशामुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : मंडी में महिला सशक्तिकरण योजनाओं की दी जानकारी