Himachal News : शिमला। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री (Minister of Public Works and Urban Development) विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने समेज (samej) घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभावित लोगों और पीड़ितों से भी मिले। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में कैबिनेट मंत्री को बताया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि समेज गांव में दो वैली ब्रिज स्थापित किए जाएंगे।

इसके लिए शिमला (shimla) से वैली ब्रिज का सामान मंगवा लिया गया है। कुछ ही दिनों में वैली ब्रिज सुचारू हो जाएंगे ताकि स्थानीय लोगों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि यहां पर अतिरिक्त मशीनरी की तैनाती की जा रही है ताकि खोज एवं बचाव कार्य को और तीव्रता मिल सके। इस बारे में संबंधित विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह त्रासदी झकझोरने वाली है। हम पूरी तरह लोगों के साथ खड़े हैं। प्रदेश सरकार हरसंभव सहायता कर रही है। इस हादसे में लापता लोगों को ढूंढने के लिए सर्च आॅपरेशन चला हुआ है लेकिन भारी मलबा होना के कारण सर्च आॅपरेशन में कई चुनौतियां पेश आ रही हैं।

उन्होंने कहा कि 85 किलोमीटर के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। NDRF, NDRF, आर्मी (Army), पैरा मिलिट्री फोर्स (Para Military Force), पुलिस (police), होमगार्ड (home Guard), अग्निशमन विभाग के सदस्य रेस्क्यू आॅपरेशन (rescue operation) में लगे हुए है।

अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने गत दिवस समेज दौरे के दौरान आपदा प्रभावितों को 50 हजार की फौरी राहत राशि और किराए पर मकान के लिए 5,000 रुपए देने की घोषणा की है जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

इसके अतिरिक्त उन्होंने केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को आपदा से निपटने के लिए दिल खोल कर आर्थिक सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया। उपायुक्त (DC) शिमला अनुपम कश्यप (Anupam Kashyap) ने इस दौरान कैबिनेट मंत्री को खोज एवं बचाव कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस दौरान 7वें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक रामपुर नंद लाल, पूर्व सांसद एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी, पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी, उपमंडल दंडाधिकारी रामपुर निशांत तोमर सहित कई विभागों के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : स्वां नदी में अवैध खनन की रोक पर कड़ा पहरा