Himachal News : शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) विधानसभा (Assembly) ने मंगलवार को तीन पूर्व विधायकों टेक चंद डोगरा (Tek Chand Dogra), नारायण सिंह स्वामी (Narayan Singh Swami) और दौलत राम चौधरी (Daulat Ram Chaudhary) के निधन पर श्रद्धांजलि दी।

मंगलवार को विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session) के शुरू होने पर सदन के नेता मुख्यमंत्री (Chief Minister) सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने इस संबंध में शोक प्रस्ताव लाया। टेकचंद डोगरा नाचन (Nachan) से विधायक थे, वहीं दौलत राम चौधरी कांगड़ा (Kangra) से और नारायण सिंह स्वामी घुमारवीं (Ghumarwin) से विधायक थे।

मुख्यमंत्री ने इन तीनों पूर्व विधायकों के निधन पर शोक जताते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की और शोकाकुल परिवारों को इस असहनीय दुख को सहन करने की प्रार्थना की। उन्होंने टेक चंद डोगरा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका स्वभाव बेहद शालीनता वाला था और वे तथ्यों के साथ मुद्दे उठाते थे।

उन्होंने कहा कि नारायण सिंह स्वामी की समाज कल्याण में विशेष रूचि थी और उनके कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा। दौलत राम चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ विधायक के खिताब से नवाजा गया था और वे समाज कल्याण में हमेशा आगे रहते थे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने भी शोकोद्गार में हिस्सा लिया और तीनों पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि वे तीनों पूर्व सदस्यों के निधन पर दुख जताया और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई। उन्होंने राज्य में आपदा में मारे गए लोगों के प्रति भी संवेदना जताई और शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया (Kuldeep Singh Pathania) ने शोकोद्गार में हिस्सा लिया और कहा कि तीनों पूर्व विधायक मृदुभाषी थे और रहन-सहन साधारण था और उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई और ईश्वर से इस दुख को सहने करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। उन्होंने भारी बारिश में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया और शोकग्रस्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई।

टीसीपी मंत्री (TCP Minister) राजेश धर्माणी (Rajesh Dharmani) ने शोकोद्गार में हिस्सा लेते हुए कहा कि ये तीनों जमीन से जुड़े नेता थे और सादगी भरा जीवन इनका रहा है। उन्होंने तीनों विधायकों को श्रद्धांजलि दी। नाचन के विधायक विनोद कुमार (Vinod Kumar), विधायक रणधीर शर्मा (Randhir Sharma), चंद्रशेखर, राकेश जम्वाल ने भी शोकोद्गार में हिस्सा लिया और तीनों पूर्व विधायकों के निधन पर शोक जताया। Himachal News

यह भी पढ़ें : PM Modi Talks Vladimir Putin: प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति से की बात, यूक्रेन संघर्ष पर रखी अपनी बात