Himachal News : पेंशन नहीं मिलने पर भड़के परिवहन निगम के पेंशनर

0
299
Himachal News : पेंशन नहीं मिलने पर भड़के परिवहन निगम के पेंशनर
Himachal News : पेंशन नहीं मिलने पर भड़के परिवहन निगम के पेंशनर

Himachal News : रमेश पहाड़िया। नाहन। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच (Himachal Transport Retired Employees Welfare Forum) ने प्रदेश सरकार और परिवहन निगम (Transport Corporation) पर वृद्ध पेंशनरों (old age pensioner) के हितों के प्रति गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया है।

पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में हुई मंच की बैठक में जून (June) की पेंशन जुलाई की 10 तारीख तक नहीं मिलने का मुद्दा गरमाया रहा। पेंशनरों ने सरकार और निगम प्रबंधन पर भड़ास निकाली।

बैठक की अध्यक्षता प्रधान मोहन सिंह ठाकुर ने की, जबकि कार्यवाही का संचालन महासचिव हरशरण शर्मा ने किया। पदाधिकारियों ने सरकार और निगम प्रबंधन के रवैये पर नाराजगी जाहिर की।

प्रधान मोहन सिंह ने कहा कि 10 जुलाई को भी जून की पेंशन नहीं मिली है। इससे वृद्ध पेंशनर कई तरह की परेशानी झेल रहे हैं। उन्होंने सरकार व प्रबंधन से मांग की कि उनकी पेंशन को अविलंब प्रदान किया जाए।

बैठक में मौजूद सतीश चंद, बृजभूषण, गुमान सिंह, त्रिलोक सिंह, कश्मीर सिंह, रामनाथ, अशरफ अली, मोहम्मद इस्लाम, अमर कुमार, भरत सिंह, खुशी राम, महेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, चानन सिंह, ब्रह्मस्वरूप, सोमदत्त, अमरेश कुमार, इंद्र सिंह और बालक राम ने विशेष आयु के पेंशनरों को मिलने वाली राशि को मूल वेतन में समायोजित करने, 2015 से पहले और जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों को ग्रेच्युटी (Gratuity), लीव इन केसमेंट (Leave in Casement) व एरियर (Arrear) का भुगतान अविलंब करने और लंबित चिकित्सा भत्ता राशि (Medical Allowance Amount) को देने की मांग की।

उन्होंने कहा कि 2 साल से चिकित्सा भत्ता राशि जारी नहीं की गई है। इससे पेंशनरों को उपचार में भी दिक्कत आ रही है। बैठक में सरकार से 15 जुलाई तक मंच के पदाधिकारियों को बैठक के लिए बुलाने का भी निवेदन किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो जिला स्तर पर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा, 58740 रुपए जुर्माना