Himachal News : शिमला। शिमला (shimla) जिले के रामपुर (Rampur) के झाकड़ी (Jhakdi) क्षेत्र से सटे समेज (samej) खड्ड में बादल फटने की घटना 31 जुलाई देर रात होने के कारण 36 लोग लापता हो गए है। जिला प्रशासन ने इन लोगों को रेस्क्यू (rescue) करने के लिए गुरुवार सुबह साढ़े 5 बजे से बचाव कार्य आरंभ कर दिया।
उपायुक्त (DC) अनुपम कश्यप (Anupam Kashyap) और पुलिस अधीक्षक (SP) संजीव कुमार गांधी (Sanjeev Kumar Gandhi) सुबह मौके पर पहुंच गए। इसके बाद उपायुक्त ने सारे बचाव कार्य की निगरानी की और पल-पल रणनीति बनाकर कार्य में तीव्रता लाई। अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला प्रशासन, पुलिस सहित सभी विभाग एकजुट होकर बचाव कार्य में लगे हुए हैं। करीब 85 किलोमीटर तक के क्षेत्र में बचाव कार्य को किया जाना है।
इस बचाव कार्य को लेकर प्रभावित क्षेत्र को 6 हिस्सों में बांटा गया है। 36 लोगों के लापता होने की पुष्टि हो पाई है। इनमें से 3 लोग कुल्लू (Kullu) क्षेत्र से संबंध रखते हैं, जबकि 33 शिमला क्षेत्र में रह रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ हिस्से की निगरानी SDM कुमारसैन (Kumarsain) कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि NDRF, SDRF, आर्मी (Army), CISF, ITBP, पुलिस (police), होमगार्ड (Home Guards), अग्निशमन दल (Fire Brigade) को बचाव कार्य टीम में शामिल किया गया है।
पुलिस को प्राथमिक सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल SDRF, पुलिस, होम गार्ड, अग्निशमन दल की टीम बनाकर मौके के लिए रवाना किया लेकिन घटनास्थल पर पहुंचना काफी चुनौती भरा था। घटनास्थल तक जाने वाली सड़क दोनों तरफ टूट चुकी थी। ऐसे में बचाव दल 2 किलोमीटर पैदल चलकर ही घटनास्थल पर पहुंचा। देर रात को समेज में भारी बारिश और बादल फटने से कई घर बह गए।
उन्होंने कहा कि सुबह सूर्योदय के साथ ही बचाव कार्य पुन: आरंभ होगा और सूर्यास्त के साथ कार्य समाप्त हुआ करेगा। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य में लगी टीम को अलग-अलग स्थानों पर ठहराया गया। इसमें कुछ स्थानीय युवक मंडल और लोग भी मदद कर रहे है।
ADC को डिप्टी इंसीडेंट कमांडर किया नियुक्त Himachal News
इस घटना को देखते हुए उपायुक्त ने अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) को डिप्टी इंसीडेंट कमांडर (Deputy Incident Commander) नियुक्त किया है जोकि सुन्नी कोलडैम (Sunni Koldam) में ही तैनात किए गए है। इसके साथ ही आपदा में लापता लोगों को कोलडैम में ढूंढने के लिए सर्च आॅपरेशन की निगरानी करेंगे। गुरुवार को दिनभर सर्च आपरेशन किया लेकिन कोई रेस्क्यू नहीं हो पाया।
एक पल भी नहीं सोए: प्रत्यक्षदर्शी Himachal News
ग्रीनको प्रोजेक्ट में रात्रि ड्यूटी के दौरान 3 कर्मी थे। इनमें सुरक्षा कर्मी पूर्ण, इंजीनियर पदम और इलेक्ट्रिशियन हितेष शामिल थे। जब रात को बादल फटने की घटना सामने आई तो तीनों ने इसकी सूचना प्रोजेक्ट के आला प्रबंधन को दी। तीनों यहां से निकलना चाहते थे लेकिन बाहर पानी अधिक होने के कारण वह अंदर ही फंस गए थे।
सुबह 7 बजे ये तीनों यहां से रेस्क्यू किए गए। पूर्ण ने कहा कि जब अचानक पानी खड्ड में बढ़ गया तो हमने बाहर जाने की कोशिश करनी चाही लेकिन तीनों ने फिर फैसला लिया कि टनल के अंदर ही रूक कर सुबह तक का इंतजार करें। रात को बिजली भी नहीं थी। ऐसे में गांव के बारे में अंदाजा नहीं लगाया जा रहा था। ये रात हमारे लिए भयानक रात थी। हम पूरी रात जागते रहे और एक पल के लिए भी नहीं सोये।
प्रभावित क्षेत्र को 6 हिस्सों में बांटा Himachal News
घटना से प्रभावित क्षेत्र में बचाव कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए जिला प्रशासन ने 6 हिस्सों में विभाजित कर दिया गया है। पहले हिस्से में NDRF की टीम, दूसरे हिस्से में भारतीय सेना (Indian Army), तीसरे में CISF, चौथे में ITBP तथा 5वें और छठे हिस्से में पुलिस, होम गार्ड और त्वरित कार्रवाई दल की तैनाती की गई हैै।
बुशहर सदन में ठहराए जाएंगे प्रभावित Himachal News
इस घटना में आपदा प्रभावित लोगों को बुशहर सदन (bushahar sadan) रामपुर में ठहराया जाएगा। इसके लिए पूरे भवन को स्थानीय प्रशासन ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। इसके साथ ही यहां पर सारी औपचारिकताएं और सुविधाएं सुनिश्चित की जाएगी। यहां पर करीब 100 क्षमता तैयार की गई है।
नंद लाल ने किया निरीक्षण Himachal News
7वें राज्य वित्त आयोग (7th State Finance Commission) के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक (MLA) नंद लाल (Nand Lal) ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बचाव कार्यों में तीव्रता लाने के आदेश दिए है।
इसके साथ ही लापता लोगों को ढूंढने के लिए प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन, NDRF, SDRF, पुलिस पूरी तरह प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रभावितों का राहत राशि जारी कर दी गई है।
जनता टोल फ्री नंबर 1077 नंबर में सूचना दें Himachal News
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (District Disaster Management Authority) ने आपातकालीन नंबर (emergency number) जारी किया हुआ। आपदा से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी टोल फ्री नंबर 1077 (Toll free number 1077) पर सांझा कर सकते हैं।
इसके अलावा जिला शिमला के लिए 4 हेल्पलाईन (helpline) जारी की गई हैं जिनमें 0177-2800880, 2800881, 2800882 और 2800883 है। व्हाट्सएप नंबर 94594-55841 भी जारी कर दिया है। इस पर सूचना साझा कर सकते है। किसी भी आपदा के दौरान उक्त नंबरों के माध्यम से सही सूचना भी प्राप्त कर सकते है।
36 लापता लोगों की पहचान Himachal News
अभी तक 36 लोगों के लापता होने की पहचान हो पाई है। इसमें 33 लोग जिला शिमला क्षेत्र में रह रहे थे जिसमें 4 प्रवासी मजदूर, 8 लोग कंदराहड़ और खुश्वा क्षेत्र से, 7 कर्मचारी ग्रींको प्रोजेक्ट (Greeco Project) समेज के और 14 स्थानीय निवासी समेज गांव के लापता है। इसके अतिरिक्त, 3 लोग जिला कुल्लू से संबंध रखते हैं। Himachal News
यह भी पढ़ें : Himachal में 5 जगह बादल फटने से भारी तबाही