Himachal News : Cough Syrup खरीदने वालों की होगी TB जांच

0
140
Himachal News : Cough Syrup खरीदने वालों की होगी TB जांच
Himachal News : Cough Syrup खरीदने वालों की होगी TB जांच

Himachal News : शिमला। उपायुक्त (Deputy Commissioner) शिमला (shimla) अनुपम कश्यप (Anupam Kashyap) की अध्यक्षता में जिले को क्षय रोग मुक्त (Tuberculosis free) बनाने के उद्देश्य से जपाइगो (Japiago) एवं स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश को TB मुक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने जपाइगो के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित (MoU) किया है।

जपाइगो का प्रोजेक्ट टीबी इंप्लीमेंटेशन फ्रेमवर्क एग्रीमेंट (TB Implementation Framework Agreement, TIFA) जिले में 01 अक्टूबर, 2024 से शुरू किया जाएगा। इससे पूर्व जपाइगो द्वारा जिले में दवाई (Medicine) विक्रेताओं (seller) एवं आयुर्वेदिक (Ayurvedic) चिकित्सकों (Doctor) के साथ प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षण के माध्यम से प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिले के हर मेडिकल स्टोर (Medical Store) के केमिस्ट (Chemist) को कफ सिरप (Cough Syrup) खरीदने वाले व्यक्ति का डाटा TB मुक्त हिमाचल एप (TB Free Himachal App) पर अपलोड करना होगा। 7 दिन के उपरांत कफ सिरप खरीदने वाले व्यक्ति को आटोमेटिक कॉल (Automatic Call) जाएगी। अगर 7 दिनों के भीतर भी खांसी दवा से ठीक नहीं हुई तो व्यक्ति TB टेस्टिंग (TB Testing) के लिए कहा जाएगा।

इसके अतिरिक्त आयुर्वेदिक अस्पतालों में भी TB के सैंपल लिए जाएंगे। उपायुक्त ने कार्यक्रम के आरंभ होने के उपरांत जपाइगो एवं स्वास्थ्य विभाग को 45 दिनों के भीतर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए ताकि कार्यक्रम की वास्तविकता का पता चल सके।

अनुपम कश्यप ने कहा कि व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए उसके स्वास्थ्य का ठीक होना अत्यंत आवश्यक है। इसी दृष्टि से जिला प्रशासन कार्य कर रहा है। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विनीत, जपाइगो से टेक्निकल लीड आफिसर डॉ. पूजा, सीनियर प्रोग्राम आफिसर जपाइगो हिमाचल प्रदेश आशुल हेडा उपस्थित रहे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : LADA के लंबित पैसों को जमा करें परियोजना पदाधिकारी: डीसी