Himachal News : सभी वर्गों के सशक्तिकरण का साधन है यह बजट: जयराम ठाकुर

0
197
Himachal News : सभी वर्गों के सशक्तिकरण का साधन है यह बजट: जयराम ठाकुर
Himachal News : सभी वर्गों के सशक्तिकरण का साधन है यह बजट: जयराम ठाकुर

Himachal News : शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने कहा कि प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट (Budget) विकसित भारत के लक्ष्यो को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि इस बजट में सरकार ने सभी वर्गों के सशक्तिकरण के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं।

गरीब, युवा, नारी अन्नदाताओं से लेकर करदाताओं के हितों को ध्यान रखते हुए राहत दी गई है। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह बजट देश के युवाओं के हौसलों को उड़ान देगा। कृषि के क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने से लेकर उनके भंडारण और विपणन के क्षेत्र में निवेश से किसानों की बाजार में पकड़ और मजबूत होगी जिससे वह अपनी शर्तों पर अपने उत्पादों को बेच सकेगा।

यह बजट नवीनीकरण ऊर्जा स्रोतों के अधिकाधिक दोहन के साथ पर्यावरणीय हितों के संरक्षण पर आधारित है। जो भारत में ग्रीन एनर्जी (Green Energy) के अधिकतम उत्पादन और इस्तेमाल करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। हर साल देश के टॉप 500 संस्थानों से एक करोड़ युवाओं को बेहतरीन इंडस्ट्री एक्सपोजर देने के लिए इंटर्नशिप की योजना से बहुत लाभ होगा और इस अवधि के दौरान सरकार द्वारा दी गई वित्तीय सहायता युवाओं के लिए वरदान साबित होगी।

विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपए का ऋण देने की घोषणा की गई है जिसमें ब्याज में 3% की छूट मिलेगी। युवाओं के लिए रोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत में मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, इस सेक्टर में केंद्र सरकार द्वारा किए गए निवेश से एक तरह रोजगार के करोड़ों अवसर सृजित होंगे और आत्मनिर्भरता का लक्ष्य प्राप्त होगा।

मुद्रा लोन की सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दी गई है। Startup Ecosystem को सुदृढ़ करने के लिए एंजल टैक्स समाप्त कर दिया गया है। माता-पिता और अभिभावकों के योगदान से एक नई योजना ‘NPS वात्सल्य’ शुरू की जाएगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कैंसर (cancer) की 3 महत्वपूर्ण दवाइयों (Medicine) की कस्टम ड्यूटी (custom duty) खत्म कैंसर के खिलाफ चल रही जंग और प्रभावी होगी। आयकर की दरों में दी गई रियायत का लाभ देश के करोड़ों लोगों को होगा।

विभिन्न वस्तुओं के आयात कर घटाने से विभिन्न वस्तुओं की कीमत में कमीं आएगी। देश में वैश्विक मानक के इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होंगे, रेल, सड़क और हवाई सेवा और सुदृढ़ होगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चराने से अभी तक सड़कों से न जुड़ पाने वाले गांवों को भी जोड़ेगी। इससे पर्यटन को और संबल मिलेगा। पर्यटन का विकास हिमाचल के लिए नई संभावनाओं का द्वार खोलेगा। Himachal News

आपदा से हुए नुकसान के पुनर्निर्माण के लिए बजट देने के लिए केंद्र सरकार का आभार Himachal News

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल में आपदा की वजह से हुए नुकसान के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिया गया सहयोग आपदा के बाद से राहत का इंतजार कर रहे लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा।

उन्होंने हिमाचल प्रदेश के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र द्वारा सहयोग करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि पिछली साल की आपदा के कारण हिमाचल को काफी नुकसान हुआ था। उन्होंने कहा कि हिमाचल की वित्तीय मदद के लिए वे स्वयं कई बार दिल्ली जाकर वरिष्ठ नेताओं से मिले और उदार वित्तीय मदद के लिए निवेदन किया। जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत सभी नेताओं ने हर प्रकार के सहयोग का भरोसा दिया था। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : आकर्षक और अनूठा होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह: अनुपम कश्यप