Himachal News : ‘तीसरी आंख’ करेगी नाहन शहर की निगरानी

0
177
Himachal News : ‘तीसरी आंख’ करेगी नाहन शहर की निगरानी
Himachal News : ‘तीसरी आंख’ करेगी नाहन शहर की निगरानी

Himachal News : रमेश पहाड़िया। नाहन। उपायुक्त सिरमौर (Deputy Commissioner Sirmour) सुमित खिमटा (Sumit Khimta) ने कहा कि सड़क सुरक्षा (road safety) के दृष्टिगत जिले के शिक्षण संस्थानों विशेषकर मेडिकल कालेज, डिग्री कालेज, सरकारी और निजी व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थानों आदि में विशेष जागरूकता अभियान (Special awareness campaign) चलाया जाए।

उन्होंने कहा कि मानवीय जीवन अत्यंत मूल्यवान है इसलिए रोड एक्सीडेंट (Road Accident) से बचने के लिए हमें समाज के हर वर्ग विशेषकर युवा वर्ग को जागरूक बनाना होगा।

उपायुक्त सुमित खिमटा बुधवार को नाहन (Nahan) में जिला रोड सेफ्टी समिति (District Road Safety Committee) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त सुमित खिमटा ने कहा कि सिरमौर जिले की विभिन्न सड़कों के 18 ब्लैक स्पाट (Black Spot) को ठीक करने तथा साइन बोर्ड आदि लगाने के लिए 3.30 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार कर परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश (Transport Department Himachal Pradesh) को भेजा गया है।

उन्होंने लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को परिवहन विभाग के साथ शिमला स्तर पर तालमेल बनाने के लिए कहा ताकि वांछित धनराशि प्राप्त हो सके।

उपायुक्त सुमित खिमटा ने नाहन शहर में वाहनों विशेषकर दोपहिया वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए स्पीड ब्रेकर, रंबल स्ट्रीप और सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) लगाने के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश लोक निर्माण, नगर परिषद और पुलिस विभाग को दिये।

उन्होंने कहा कि नाहन शहर में ओवरस्पीड के कारण एक्सीडेंट (Accident) का अंदेशा बना रहता है और इस बारे में समय-समय पर उनके पास नागरिकों की तरफ से आग्रह भी मिल रहे हैं। उन्होंने सभी अभिभावको को अपने बच्चों को दोपहिया वाहन को कम से कम स्पीड पर चलाने के लिए प्रेरित करने का आग्रह भी किया।

उपायुक्त ने मुख्य सड़कों पर दुर्घटना संभावित स्थल पर साईन बोर्ड लगाने के लिए के निर्देश पुलिस और लोक निर्माण विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित स्थलों में शीघ्र अति शीघ्र साईन बोर्ड लगाकर वाहन चालकों को जागरूक किया जाए ताकि रोड एक्सीडेंट में कमी लाई जा सके।

रोड सेफ्टी क्लब नाहन (Road Safety Club Nahan) के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर (narendra tomar) ने नाहन शहर में जनहित में वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए स्पीड ब्रेकर और सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी क्लब द्वारा समय-समय पर वाहन चालकों के लिये प्रशिक्षण और जागरूगता कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं। उन्होंने वाहन चालकों से जनहित में नाहन शहर में कम से कम स्पीड में वाहन चलाने का आग्रह किया।

सिरमौर में 108 एंबुलेंस सेवा की 22 एंबुलेंस तैनात Himachal News

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर (Chief Medical Officer, Sirmour) डा. अजय पाठक (Dr. Ajay Pathak) ने बताया कि सिरमौर जिले में स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा निशुल्क 108 एंबुलेंस (Ambulances) सेवा के तहत 22 एंबुलेंस तैनात किये गये हैं जोकि 24 घंटे अपनी सेवायें उपलब्ध करवा रही हैं। उन्होंने कहा कि रोड़ एक्सीडेंट व अन्य आपदा के समय एंबुलेंस सेवाओं को उपयोग किया जा रहा है।

ओवर स्पीड पर पुलिस की पैनी नजर Himachal News

उप पुलिस अधीक्षक रमाकांत ठाकुर (Ramakant Thakur) ने कहा कि ओवर स्पीड करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस विभाग की पैनी नजर है और समय-समय पर चालान भी किये जा रहे हैं।

उन्होंने कालाअंब-पांवटा साहिब राष्ट्रीय उच्च मार्ग (Kala Amb-Paonta Sahib National Highway) पर और अधिक साईन बोर्ड लगाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि माजरा में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर साईन बोर्ड (sign board) और आईटीएमएस कैमरा (ITMS Camera) लगने के बाद सड़क दुर्घटनाओं में बहुत कमी आई है जिसकी प्रदेश स्तर पर सराहना हुई है।

उन्होंने कहा कि मुख्य सड़कों और शहरी क्षेत्रों में आईटीएमएस अथवा एएनपीआर कैमरे (ANPR Camera) लगाये जाने की आवश्यकता है ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

धन की उपलब्धता होते ही ठीक होंगे 18 ब्लैक स्पॉट Himachal News

अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नाहन (Executive Engineer, Public Works Department, Nahan) आलोक जनवेजा ने कहा कि जिले की विभिन्न सड़कों में चिन्हित 18 ब्लैक स्पाट को परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश के माध्यम से धन मिलते ही ठीक कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न दुर्घटना संभावित स्थलों पर साईन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। उन्होंने जिला रोड सेफ्टी समिति के तहत जारी कार्यवाही की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

जिला राजस्व अधिकारी (District Revenue Officer) चेतन चौहान, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (Regional Transport Officer) सचिंद्र चौधरी, मेडिकल कालेज (Medical College) से डा. सुनील कक्कड़, राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय परमार सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों ने भी रोड सेफ्टी से संबंधित विभागीय जानकारियां प्रस्तुत कीं। Himachal News

यह भी पढ़ें : Supreme Court Orders: तलाकशुदा मुस्लिम महिलाएं भी पति से ले सकती हैं गुजारा भत्ता