Himachal News : धर्मशाला। जिला कांगड़ा (Kangra) के देहरा निर्वाचन क्षेत्र (Dehra constituency) में विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

रिटर्निंग अधिकारी (Returning Officer) एवं एसडीएम देहरा (SDM Dehra) शिल्पी बेक्टा (Shilpi Bekta) ने बताया कि 6 जुलाई को देहरा के कनोल में स्टेटिक सर्विलांस टीम ने एक गाड़ी से 2 लाख 18 हजार कैश पकड़ा है।

उन्होंने बताया कि डा. नवीन कुमार और एएसआई राकेश कुमार की टीम ने कनोल नाके में इस कैश को पकड़ा। कनोल चेक पोस्ट (Kanol Check Post) पर निगरानी दल ने पकड़े गए कैश को जब्त कर लिया है।

गाड़ी वाले के पास नकद का कोई वैध दस्तावेज नहीं था और मामले में आगे तफ्तीश जारी है। देहरा निर्वाचन क्षत्र में उपचुनाव को देखते हुए विभिन्न निगरानी दल नाके लगाकर गाड़ियों की नियमित जांच कर रहे हैं।

क्षेत्र में तैनात विभिन्न उड़न दस्ते, स्टेटिक निगरानी दल और पुलिस टीमें हर संदिग्ध गतिविधि पर अपनी पैनी नजर रख रहे हैं।

उन्होंने बताया कि देहरा में विधानसभा उपचुनावों के लिए 2 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 सेक्टर आफिसर, 1 सहायक व्यय पर्यवेक्षक, 1 अकांउटिंग टीम, 6 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें, 6 स्टेटिक निगरानी दल, 2 वीडियो सर्विलांस टीम और 1 वीडियो व्यूइंग टीम तैनात की गई हैं। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाईलामा का 89वां जन्मदिन मनाया