Himachal News : उपचुनावों के बाद खुलेगी सुक्खू के कारनामों की पोल: राकेश जम्वाल

0
264
Himachal News : उपचुनावों के बाद खुलेगी सुक्खू के कारनामों की पोल: राकेश जम्वाल
Himachal News : उपचुनावों के बाद खुलेगी सुक्खू के कारनामों की पोल: राकेश जम्वाल

Himachal News : देहरा। देहरा (Dehra) विधानसभा उपचुनाव के भाजपा संजोयक (BJP Coordinator) व सुंदरनगर के विधायक (Sunder Nagar MLA) राकेश जम्वाल (Rakesh Jamwal) ने कहा है कि उपचुनावों के बाद सुक्खू सरकार (Sukhu Government) के कारनामों की पोल जनता के सामने खुलेगी।

उन्होंने कहा कि 15 महीनों में सुक्खू सरकार ने विकास को छोड़ क्या काम किए हैं उनकी हकीकत जनता के सामने रखी जाएगी। उन्होंने कहा उपचुनावों में लड़ाई मान-सम्मान और विकास को लेकर है।

उपचुनावों को लेकर जो आरोप सुक्खू भाजपा पर लगा रही है, उसकी जननी खुद सुक्खू सरकार है। जम्वाल ने कहा कि आज जनता भय के माहौल में जीने को मजबूर हो चुकी है। जनता जान चुकी है कि सुक्खू सरकार से उन्हें कुछ मिलने वाला नहीं। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार नही, रंजिश की सरकार चला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) के सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री पद व उसकी गरिमा को भारी ठेस पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने झूठी गारंटियों द्वारा प्रदेश के लोगों की आशा और विश्वास के साथ भी खिलवाड़ किया है।

यह भी पढ़ें : Himachal News : सुक्खू सरकार घोटालों पर केंद्रित: जयराम ठाकुर

राकेश जम्वाल ने कहा कि देवभूमि हिमाचल में मुख्यमंत्री पद के साथ गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं, जिनको सुक्खू ने तार-तार किया है। उन्होंने कहा कि देहरा में हो रहे उपचुनाव में सुक्खू सरकार कानून को ताक पर रखकर सभी हथकंडों को अपना रही है तथा देहरा की जनता की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

विधायक जम्वाल ने कहा कि अगर सुक्खू ने देहरा में विकास की शुरूआत की होती तो आज उनचुनाव करवाने की नौबत नहीं आती। उन्होंने कहा कि सुक्खू अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरों पर फोड़ रहे हैं, परंतु वे भूल रहे हैं कि पब्लिक सब कुछ जानती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे उपचुनावों के दोषी खुद सुक्खू हैं।

उन्होंने कहा कि पिछलें 15 महीनों में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बार भी देहरा का रुख नहीं किया तथा अब चुनाव में वे अपनी पत्नी के लिए लोगों से बिना आधार वोट मांगने को मजबूर हो चुके हैं। भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश की जनता सुक्खू सरकार से तंग हो चुकी है।

जनता सरकार से छुटकारा चाहती है तथा वे दिन अब दूर नहीं, जब सरकार का तख्ता पलट होगा तथा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि देहरा से होशियार सिंह ने दो बार आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीता है तथा अब भाजपा उम्मीदवार के रूप में वे भारी बहुमतों से चुनाव को जीतेंगे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : 10 जुलाई तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध